img-fluid

DeepSeek के बाद चीन का एक और कमाल, 6 साल पहले ही पूरा किया टारगेट

January 29, 2025

डेस्क: चीन कई क्षेत्रों में अपनी तकनीक और नए-नए प्रयोगों से साबित किया है कि वह किसी पश्चिम देश से कम नहीं है. चीन के AI स्टार्टअप DeepSeek ने दुनिया को कैसे हिलाया है, ये खबर तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन चीन ने रिन्यूएबल एनर्जी की बात करने वाले सभी देशों को धूल चटाते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चीन ने पिछले सालों में रिन्यूएबल एनर्जी बनाने में बहुत तेजी दिखाई है और इसने कई बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है.

चीन के राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन के मुताबिक पिछले एक साल में देश ने 357 गीगावाट सौर और पवन ऊर्जा बनाई है. जो 2023 से क्रमशः 45 फीसद और 18 फीसद ज्यादा है. इतनी एनर्जी एक साल में 357 पूर्ण आकार के परमाणु संयंत्र बनाने के समान है.


इस खबर का मतलब है कि चीन रिन्यूएबल एनर्जी के लिए रखे गए 2030 तक 1,200 गीगावाट बिजली बनाने के लक्ष्य को 6 साल पहले ही पूरा कर लिया है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 5 साल पहले 2030 तक 1,200 गीगावाट बिजली सौलर और पवनचक्की से बनाने का लक्ष्य रखा था. चीन का ऐसा करना इसलिए भी खास है, क्योंकि तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन में चीन का बड़ा योगदान है और इसको लेकर उसे कई पर्यावरण संगठनों द्वारा आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है. चीन अपनी ऊर्जा आपूर्ति को पूरा करने के लिए बिजली, सीमेंट और कोयले को जलाने पर बहुत निर्भर है.

Share:

  • अपनी ही बेटी की चोरी का इल्जाम... महिला को 15 महीने काटनी पड़ी जेल

    Wed Jan 29 , 2025
    मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से एक ढाई साल की बच्ची को किडनैप कर लिया जाता है. बच्ची की मां जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराती है. पुलिस एक्शन लेती है और एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन जिस बच्ची की किडनैपिंग के मामले में महिला को पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved