img-fluid

एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद कप्तान सूर्या का बड़े ऐलान, बोले-‘भारतीय सेना को देना चाहता हूं मैच फीस’

September 29, 2025

नई दिल्ली. भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर एशिया कप (Asia Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद भारतीय टीम ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह एशिया कप टूर्नामेंट के सभी मैचों की अपनी फीस को भारतीय सेना को देना चाहते हैं.

पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से इस टूर्नामेंट (सभी मैचों) की अपनी सारी मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं.’

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सूर्यकुमार ने एशिया कप की ट्रॉफी न मिलने पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘हमने एक टीम के तौर पर ट्रॉफी (मोहसिन नकवी से) न लेने का फैसला किया. हमें किसी ने नहीं बताया, लेकिन मुझे लगता है कि जो टीम टूर्नामेंट जीतती है, वही ट्रॉफी की हकदार होती है.’


उन्होंने कहा कि मैंने इतने सालों तक क्रिकेट खेलने और उस पर नजर रखने के दौरान कभी ऐसा नहीं देखा, एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी न दी गई हो और ये बहुत मुश्किल से हासिल की गई ट्रॉफी थी. ये आसान नहीं था, हमने लगातार दो दिन मैच खेले. मुझे लगा कि हम वाकई इसके हकदार थे. मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.

अवॉर्ड सेरेमनी में देरी
पाकिस्तान को हराने के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन करीब एक घंटे से ज्यादा देरी से शुरू हुई. और जब अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई तो भारतीय टीम ने न तो अपने मेडल लिए और न ही ट्रॉफी ली. हालांकि, भारतीय टीम ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे.

वहीं, मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन से पहले, भारतीय टीम प्रबंधन ने कथित तौर पर एसीसी अधिकारियों से पूछा कि विजेता ट्रॉफी कौन प्रदान करेगा. इसके बाद एसीसी ने आंतरिक चर्चा की, लेकिन जब नकवी मंच पर आए तो उन्हें बताया गया कि अगर उन्होंने भारतीय टीम को ट्रॉफी देने की कोशिश की तो भारतीय टीम उसे लेने से इनकार कर देगी. इसके बावजूद नकवी मंच पर इंतजार करते रहे, तभी आयोजन समिति के किसी सदस्य ने चुपचाप ट्रॉफी को वहां से हटा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम ने स्पष्ट कर दिया था कि वे एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरोनी से ट्रॉफी प्राप्त करने में सहज हैं. हालांकि, नकवी ने कथित तौर पर इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था. इसके बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

हमें अपनी टीम पर गर्व है: BCCI
भारत की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बयान जारी कर भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिए जाने की घोषणा की है. बीसीसीआई सचिव ने कहा कि हम भारतीय टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. हम अपनी टीम को सुपर 4 के ग्रुप चरण और फाइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए बधाई देते हैं. तीनों मैच एकतरफा थे और हम अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई देते हैं.

भारतीय टीम को मिलेंगे 21 करोड़
उन्होंने कहा कि हमें अपनी टीम पर बहुत गर्व है और उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा क्षेत्र में भी यही किया है. अब यही बात दुबई में भी दोहराई गई है. इसलिए यह एक शानदार पल है… हमने फैसला किया है कि भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. इसे खिलाड़ियों और सभी सहयोगी स्टाफ में बांटा जाएगा.

भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा 9वीं बार एशिया कप जीता है. एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 और अब 2025 में खिताब जीता है.

Share:

  • MP: शाजापुर में तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत, एक की मौत, 5 घायल

    Mon Sep 29 , 2025
    शाजापुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले (Shajapur district) में रविवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road accident) हो गया। तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। एक शख्स को गंभीर रूप से घायल होने पर इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved