
इन्दौर। शहर (Indore) में होने वाली वाहन चोरी (auto theft) को रोकने के लिए पुलिस (Police) ने कुछ दिन पहले धार-टांडा (Dhar-Tanda) में छापे (raid) मारे थे। अब देवास (Dewas) के कंजरों (Kanjars) के डेरों पर छापे मारने की तैयारी है।
सेंट्रल जेल में अचानक तलाशी
इंदौर। इंदौर सेंट्रल जेल में कल रात अचानक सभी बैरकों की तलाशी जेल अधीक्षक ने करवाई। इस दौरान कुछ बैरकों में कैदियों के पास से तंबाकू और बीड़ी के बंडल मिले। जेल सूत्रों ने बताया कि जेल में कैदियों के पास आपत्तिजनक सामग्री होने की जानकारी मिली थी। हालांकि जेल अधिकारियों कहना है कि आकस्मिक चेकिंग थी। गौरतलब रहे जेल में पिछले दिनों दीवार के बाहर से भी भांग और नशीला पदार्थ किसी ने जेल के अंदर फेंका था। जेलर नागर का कहना है कि पुराने बैरकों में लंबे समय से रह रहे कैदियों को भी आज इधर-से उधर किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved