मुंबई। धर्मेंद्र (Dharmendra) की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी क्यों नहीं गई थीं? इस सवाल का कॉलमनिस्ट और राइटर शोभा डे (Writer Shobhaa De) ने जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है कि दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की मौत के बाद उनके परिवार ने हेमा मालिनी को पूरी तरह से किनारे कर दिया था इसलिए वह धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नहीं गई थीं।
‘यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है’
शोभा ने आगे कहा, “हेमा खुद एक बड़ी पर्सनैलिटी हैं, वह चाहतीं तो इस बात का मुद्दा उठा सकती थीं, लेकिन उन्होंने गरिमा को चुना। मुझे लगता है कि यह उनके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ कहता है। वह बहुत आसानी से, एक तरह से, यह अच्छा शब्द नहीं है, लेकिन, धरम जी के गुजरने के तुरंत बाद उन इमोशनल पलों को हाईजैक कर सकती थीं। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने शांति से, मुंबई में नहीं, दिल्ली में अपने प्यार के लिए प्रेयर मीट रखी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved