img-fluid

शोभा डे का दावा, धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने हेमा मालिनी को कर दिया साइडलाइन

December 19, 2025

मुंबई। धर्मेंद्र (Dharmendra) की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी क्यों नहीं गई थीं? इस सवाल का कॉलमनिस्ट और राइटर शोभा डे (Writer Shobhaa De) ने जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है कि दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की मौत के बाद उनके परिवार ने हेमा मालिनी को पूरी तरह से किनारे कर दिया था इसलिए वह धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नहीं गई थीं।



‘उन्हें बहुत दुख हुआ होगा’
एक इंटरव्यू में शोभा डे ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के दोनों परिवार के रिश्तों पर बात की। उन्होंने कहा, “देओल परिवार ने हेमा मालिनी को पूरी तरह अलग-थलग कर दिया, उन्होंने उन्हें उनसे दूर कर दिया जिसके साथ उन्होंने अपनी जिंदगी के 45 साल बिताए थे। उन्हें बहुत दुख हुआ होगा, लेकिन उन्होंने यह सब अपने अंदर रखा। उन्होंने जिस तरह से संभाला और जब उन्होंने कोई पब्लिक फंक्शन किया, तो मुझे लगा कि उन्होंने इसे बहुत गरिमा के साथ किया, न सिर्फ अपने लिए बल्कि उस इंसान के लिए भी जिसे उन्होंने खो दिया था।”

‘यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है’

शोभा ने आगे कहा, “हेमा खुद एक बड़ी पर्सनैलिटी हैं, वह चाहतीं तो इस बात का मुद्दा उठा सकती थीं, लेकिन उन्होंने गरिमा को चुना। मुझे लगता है कि यह उनके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ कहता है। वह बहुत आसानी से, एक तरह से, यह अच्छा शब्द नहीं है, लेकिन, धरम जी के गुजरने के तुरंत बाद उन इमोशनल पलों को हाईजैक कर सकती थीं। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने शांति से, मुंबई में नहीं, दिल्ली में अपने प्यार के लिए प्रेयर मीट रखी।”

Share:

  • करूर हादसे के बाद थलपति विजय की इरोड में पहली बड़ी सभा, रैली से सेल्फी लेकर प्रशंसकों का किया धन्यवाद

    Fri Dec 19 , 2025
    नई दिल्ली। अभिनेता (actor) से नेता (Leader) बने विजय थलपति (Thalapathy Vijay ) ने करूर (Karur) में 27 सितंबर 2025 को हुई भगदड़ (जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी) के बाद तमिलनाडु में अपनी पहली बड़ी रैली इरोड जिले में आयोजित की। यह रैली 18 दिसंबर 2025 को हुई। विजय ने सोशल मीडिया हैंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved