img-fluid

धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल बोले- मुझे धोखेबाज कहा गया’

August 01, 2025

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। चहल उस वक्त सबसे ज्यादा खबरों में रहे जब वो धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) संग तलाक (Talak) ले रहे थे। उस दौरान सोशल मीडिया पर चहल को जमकर ट्रोल भी किया गया था। लोगों ने युजवेंद्र को धनश्री से तलाक के बाद “धोखेबाज” तक कहा। ऐसे में अब अपने हालिया इंटरव्यू में चहल ने उस दौरान की अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके मन में आत्महत्या के विचार आते थे।


‘तलाक के बाद, मुझे धोखेबाज कहा गया’
युजवेंद्र चहल हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। इस दौरान चहल ने अपनी पर्सनल को लेकर खुलकर बात की। युजवेंद्र ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें धनश्री वर्मा से तलाक के बाद गलत तरीके से “धोखेबाज” करार दिया गया, जबकि वे पूरे रिश्ते में वफादार रहे। उन्होंने कहा, ‘तलाक के बाद, मुझे धोखेबाज कहा गया, जबकि मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया। मैं बेहद वफादार इंसान हूं। आपको मेरे जैसा वफादार इंसान कहीं नहीं मिलेगा। मुझे अपने लोगों की बहुत परवाह है।’ चहल ने आगे कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का होता है कि लोग पूरी कहानी जाने बिना ही निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं। मुझे यही बात परेशान करती है कि आप लोगों को पता भी नहीं है कि क्या हुआ है और फिर भी आप मुझे दोष दे रहे हैं।’

मैं अपनी सच्चाई जानता हूं…
युजवेंद्र ने आरजे महवश के साथ अपने कथित रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि मैं किसी के साथ देखा गया हूं, इसका मतलब यह नहीं कि आप व्यूज़ के लिए कुछ भी लिखेंगे। और अगर आप प्रतिक्रिया देते हैं और बोलते हैं, तो 10 और लोग आकर आपको और भी ज्यादा ट्रोल करेंगे। क्योंकि उन्हें हर समय मसाला चाहिए होता है। मैं अपनी सच्चाई जानता हूं और मेरे करीबी लोग भी मेरी बारे में सब कुछ जानते हैं, इसलिए मुझे इसकी परवाह नहीं है। जब मैंने कुछ गलत नहीं किया है, तो मैं किसी के सामने अपनी सफाई क्यों दूं?’

‘मैं 5 महीने तक डिप्रेशन में रहा’

युजवेंद्र ने इंटरव्यू में खुद के डिप्रेशन में होने की बात का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं चार-पांच महीने तक डिप्रेशन में रहा। मुझे एंग्जायटी अटैक आते थे और ये बात सिर्फ मेरे करीबी लोग ही जानते हैं। मैंने सहानुभूति के लिए कभी किसी से यह बात साझा नहीं की। मेरे मन में आत्महत्या के ख्याल आते थे, क्योंकि मेरा दिमाग पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका था।’

Share:

  • पिच क्यूरेटर के बाद IND vs ENG टेस्ट में अंपायर भी भारत के खिलाफ? कुमार धरमसेना पर उठ रही हैं उंगलियां

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) पांचवां व आखिरी टेस्ट टेस्ट (last test test)लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान(Oval Ground) पर खेला जा रहा है। यह मैच शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में रहा है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, मेजबान टीम को सीरीज जीताने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved