img-fluid

बिजली और पानी के बाद पाकिस्तान में आया ये नया संकट, लोग परेशान

August 28, 2022


नई दिल्ली: बिजली-पानी के बाद पाकिस्तान में एक और संकट आ गया है. पाकिस्तान में इंटरनेट सर्विस काफी डाउन हो रही है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में इंटरनेट यूज करने वाले को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह केबल में आई खराबी बताई जा रही है.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस समस्या से लोगों को फिलहाल निजात नहीं मिलने वाली है. यानी पाकिस्तान में इंटरनेट संकट भी गहराता जा रहा है.

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां पर काफी ज्यादा बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई है. इस कारण से लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसका असर ऑप्टिकल फाइबर पर भी पड़ा है. जिस वजह से पाकिस्तान के कई जगहों पर इंटरनेट की सर्विस बंद हो गई है. इसका असर आने वाले समय में और बढ़ सकता है.


Daily Dawn की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड (PTCL) और पाकिस्तान टेलीकॉम ऑथोरिटी को केबल कट की घटना के बाद एक रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए सरकार की ओर से कहा गया है.

आईटी और टेलीकॉम मंत्री का बयान
रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटरनेट आउटेज का प्रमुख कारण बाढ़ रहा. पानी को हटाने के लिए हैवी मशीनरी का उपयोग किया गया जिससे फाइबर-ऑप्टिक्स केबल्स डैमेज हो गए. पाकिस्तान के आईटी और टेलीकॉम मंत्री ने इसको लेकर टेक्निकल रिपोर्ट में मांगी है. उन्होंने निकट भविष्य में ऐसी घटनाएं ज्यादा होने की भी बात कही है.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड ने एक इमरजेंसी घोषणा करने की बात कही है ताकि ऐसी घटना होने पर रिपेयर का काम पूरा हो सके. मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान टेलीकॉम ऑथोरिटी सर्विस की क्वालिटी को लगातार मॉनिटर कर रहा है.

Share:

  • गोरखपुर में होगा भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष-2' का दूसरा शेड्यूल

    Sun Aug 28 , 2022
    वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी (Worldwide Records Channel Jitendra Gulati) प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 (bhojpuri movie struggle 2)  का दूसरा शेड्यूल रविवार 28 अगस्त से गोरखपुर (Gorakhpur) में शुरू होने जा रहा है। लगभग 20 दिन चलने वाली इस शूटिंग में फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल बैंकॉक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved