मुंबई। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) स्टारर गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘They Call Him OG’ खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी अहम किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें तो एक्टर डेंगू की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में मेकर्स को शूटिंग रोकने का फैसला लेना पड़ा। लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है, हाल में मेकर्स को कई बार शूटिंग रोकने का नुकसान झेलना पड़ा है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म सितंबर रिलीज से पहले बनकर तैयार रहे।
इमरान हाशमी को हुआ डेंगू
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान हाशमी हाल ही में मुंबई में ‘OG’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें डेंगू जैसे लक्षण महसूस हुए। डॉक्टरी सलाह पर कराए गए टेस्ट के बाद पुष्टि हुई कि वे डेंगू की चपेट में हैं। डॉक्टर्स ने इमरान हाशमी को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को भी इस बारे में जानकारी दी है। पवन कल्याण की इस फिल्म की टीम ने एक्टर की हेल्थ को प्रायोरिटी देते हुए फिलहाल शूटिंग को रोक दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इमरान करीब एक हफ्ता आराम करेंगे।
फिल्म की कास्ट
प्रभास की साहो’ बनाने वाले सुजीत इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे गैंगस्टर की है जो सालों पहले मुंबई की गलियों से गायब हो गया था, लेकिन फिर दुश्मनों से बदला लेने के लिए अचानक लौट आता है। इस फिल्म में पवन कल्याण लीड किरदार में हैं, जबकि इमरान हाशमी इस फिल्म से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं और विलेन बने नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, सुबलेखा सुधाकर, श्रीया रेड्डी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved