img-fluid

Online गृह प्रवेश करने के बाद मुख्यमंत्री को घर भोजन करने का निमंत्रण भी दे दिया पप्पू ने

August 29, 2021

उज्जैन। कल पीएम आवास योजना में मुख्यमंत्री ने शहर के कई परिवारों को ऑनलाईन गृह प्रवेश कराया। इस दौरान एक हितग्राही की पत्नी ने मुख्यमंत्री को घर आकर भोजन करने का निमंत्रण दिया। इस दौरान अधिकारी मौजूद थे।
मक्सी रोड स्थित पंवासा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान में मुख्यमंत्री ने कल कई हितग्राहियों को ऑनलाइन गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सिंह, विधायक पारस जैन तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर 40 परिवारों को राशि के चेक उनके खाते में भेजे गए, वहीं दूसरी ओर मकानों की चाबियाँ दी गई। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मक्सी रोड पर मकान बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने भोपाल से ऑनलाइन लोगों को गृह प्रवेश कराया और पूछा कि क्या उन्हें राष्ट्रीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कल हितग्राही पप्पू गोयल से भी ऑनलाईन बात की थी। उसी दौरान पप्पू गोयल की धर्मपत्नी ने भी मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए उन्हें घर आकर भोजन करने का निमंत्रण दे दिया था। मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकारा तथा कहा कि अगली बार जब वे उज्जैन आएँगे तो जरूर उनके यहाँ जाकर दाल-बाटी और चूरमा खाएँगे।

Share:

  • Vikramaditya सहकारी बैंक के चुनाव में मतदान शुरू

    Sun Aug 29 , 2021
    3386 मतदाता आज शाम तक संचालक मण्डल के 12 सदस्य को वोट करेंगे उज्जैन। वीडी मार्केट बैंक के चुनाव आज हो रहे हैं तथा समन्वय पैनल के अधिकांश प्रत्याशियों के जीतने के आसार हैं। पिछले कई दिनों से प्रचार चल रहा था। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट स्थित विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मण्डल के चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved