
ढाका। टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) 2026 को लेकर भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच चल रहे विवाद के बीच अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) का आधिकारिक बयान सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उनकी चिंताओं पर अब आईसीसी (ICC) ने सकारात्मक रुख अपनाया है। बीसीबी ने बुधवार को कहा कि आईसीसी ने भारत में खेलने को लेकर उठाए गए सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर उसके साथ करीबी तौर पर काम करने की इच्छा जताई है। बीसीबी के इस बयान ने विवाद को नया मोड़ दे दिया है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी ने भारत में मैच न खेलने की बीसीबी की मांग को ठुकरा दिया था।
भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में हालिया तनाव उस वक्त बढ़ा, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया, जिन्हें नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इसी फैसले के बाद भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ा और मामला आईसीसी तक पहुंचा। इस फैसले के बाद बीसीबी ने कड़ी नाराजगी जताई और आईसीसी को लिखित रूप से मांग भेजी कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले उसके चारों मुकाबलों को सह-मेजबान श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए।
बीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से उस पत्र का जवाब मिला है, जिसमें भारत में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम की सुरक्षा को लेकर चिंताएं और मैचों के स्थानांतरण का अनुरोध किया गया था।’ बोर्ड ने आगे कहा, ‘आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की पूर्ण और निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।’
बीसीबी के मुताबिक, आईसीसी ने यह भी आश्वासन दिया है कि सुरक्षा योजना तैयार करते समय बांग्लादेश बोर्ड के सुझावों और इनपुट्स को गंभीरता से लिया जाएगा। बयान में कहा गया, ‘आईसीसी ने बीसीबी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है और भरोसा दिलाया है कि बोर्ड की चिंताओं को सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत योजना में शामिल किया जाएगा।’ हालांकि, बीसीबी के इन बयानों से यह भी पता चलता है कि आईसीसी ने उन्हें इस बात का आश्वासन नहीं दिया है कि उनके मैच को कहीं बाहर शिफ्ट किया जाएगा।
हालांकि इस पूरे मामले पर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बीसीबी के इस बयान को दोनों बोर्डों के बीच तनाव कम होने की दिशा में अहम संकेत माना जा रहा है। यह बयान ऐसे समय आया है जब ईएसपीएन-क्रिकइनफो समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईसीसी ने बांग्लादेश को भारत में खेलने या अंक गंवाने का विकल्प दिया है।
हालांकि, बीसीबी ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि आईसीसी की ओर से किसी तरह का अल्टीमेटम नहीं दिया गया। बोर्ड का कहना है कि सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन कोई कठोर चेतावनी नहीं दी गई।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved