
ओट्टावा। कनाडा (Canada) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैफे (Cafe) पर फायरिंग (firing) के बाद अब उन्हें आतंकी धमकी (Terrorist threat) मिली है। इस बार खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Khalistani organization Sikh for Justice) ने कपिल को धमकी दी है। आतंकी पन्नू के इस संगठन ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कहा गया है कि कपिल शर्मा कनाडा में निवेश करके पीएम मोदी की हिंदुत्व की आइडियोलॉजी चलाते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई थी। यह वीडियो आतंकी संगठन एसजेएफ के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जारी किया है।
पन्नू का वीडियो
वीडियो में पन्नू कह रहा है कि कपिल शर्मा और सभी हिंदू ब्रांड इन्वेस्टर, कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है। अपनी ब्लड मनी लेकर वापस भारत चले जाओ। उसने आगे लिखा है कि कनाडा बिजनेस की आड़ में हिंदुत्व की हिंसक आइडियोलॉजी को अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा। इस वीडियो में एसजेएफ का सर्वेसर्वा पन्नू कपिल शर्मा पर सवाल भी उठाता है। वह कहता है कि कपिल शर्मा मेरा भारत महान के नारे लगाता है। इसके अलावा वह खुलकर मोदी के हिन्दुत्व का प्रचार करता है। लेकिन वह मोदी के भारत में निवेश करने की जगह कनाडा में निवेश कर रहा है।
लाडी ने की थी फायरिंग
गौरलतब है कि एनआई की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह लाडी ने अपने साथी के साथ कपिल के कैफे पर गोलियां चलाई थीं। लाडी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। इस गोलीबारी की वजह उसने कपिल शर्मा शो पर निहंग सिखों का मजाक उड़ाया जाना बताया है। साथ ही यह भी कहाकि कॉमेडी की आड़ में धर्म का मजाक उड़ाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, घटना के बाद कैफे की तरफ से इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी गई। इसमें कहा गया कि हम इस घटना से सदमे में जरूर हैं, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से खड़े हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved