img-fluid

फ्लॉप देने के बाद अमिताभ बच्चन से छिन गई थी ये बड़ी फिल्म

July 29, 2025

मुंबई। साल 1973 में जंजीर (janjeer) फिल्म ऑफर होने से पहले उन्होंने लगातार 16 फ्लॉप फिल्में दी थी। लगातार 16 फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस भी किया गया।

बड़ी फिल्म
महानायक अमिताभ बच्चन आज हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं। अपने करियर में अमिताभ ने कई सुपर-डुपर फिल्में दी हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप फिल्मों का दौर देखा।



अमिताभ बच्चन
साल 1973 में जंजीर फिल्म ऑफर होने से पहले उन्होंने लगातार 16 फ्लॉप फिल्में दी थी। लगातार 16 फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस भी किया गया। 1976 में रिलीज एक ऐसी ही फिल्म थी, जिसमें से अमिताभ बच्चन को रिप्लेस कर विनोद खन्ना को बतौर लीड एक्टर लिया गया था।

1976 में रिलीज हुई ‘शक’
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कई और नहीं बल्कि साल 1976 में रिलीज हुई मूवी ‘शक’ है। हाल ही में यूट्यूब चैनल बॉलीवुड क्रिप्ट को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर अरुणा राजे ने बताया कि ‘शक’ के लिए उनकी पहली कास्टिंग अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान थी।

प्रोड्यूसर नहीं चाहते थे बिग बी को
उस समय अमिताभ की एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं ऐसे में प्रोड्यूसर एनबी कामत उन्हें लेना ही नहीं चाहते थे। उन्होंने हमसे कहा, ‘यह फिल्म नहीं बनेगी’। तो हमने कहा, ‘ठीक है, फिर और कौन?’

फिल्म के लिए विनोद खन्ना तुरंत हुए राजी
उन्होंने हमसे किसी और जाने-माने अभिनेता की तलाश करने को कहा। इसके बाद हमने विनोद खन्ना के बारे में सोचा और उनसे मिले। विनोद खन्ना भी तुरंत इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गए।

शबाना आजमी ने किया वहीदा को रिप्लेस
बता दें कि फिल्म ‘शक’ से न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि एक्ट्रेस वहीदा रहमान को भी रिप्लेस किया गया था। बाद में ये फिल्म विनोद खन्ना और शबाना आजमी के साथ बनाई गई।

रिलीज के बाद हुई सुपर हिट
‘शक’ फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.1 रेटिंग मिली है। रिलीज के बाद ‘शक’ एक सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी।

Share:

  • AI फर्जी फैसले सुनाता है और वकील उसे कोर्ट में पेश कर देते हैं; सुप्रीम कोर्ट के जज ने किया आगाह

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । वकीलों की ओर से एआई पर बढ़ती निर्भरता को लेकर आगाह किया गया है। सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के जज जस्टिस राजेश बिंदल(Judge Justice Rajesh Bindal) ने कहा कि भारत और अमेरिका में युवा वकील AI सर्च मॉडल्स(AI Search Models) से अदालतों में फर्जी फैसले पेश(presenting false judgements) कर रहे हैं। ऑल इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved