img-fluid

CAA लागू होने के बाद दिल्‍ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, जवानों ने निकाला मार्च, रेंज अलर्ट मोड पर अयोध्या

March 11, 2024

नई दिल्‍ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के आज अमल में आने के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई (Security increased in Delhi) है. दिल्‍ली पुलिस की रिसर्व फोर्स (Reserve Force of Delhi Police) ने शहर के तमाम मुस्लिम इलाकों में बड़ी संख्‍या में फ्लैग-मार्च (Flag march in large numbers in Muslim areas) किया. इस मार्च का मकसद यह संदेश देना है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने पर बख्‍शा नहीं जाएगा. सरकार किसी भी उपद्रव मचाने वाले शख्‍स पर कड़ा एक्‍शन लेगी.

साल 2019 में नागरिकता संशोधन कानून पास होने के बाद मुस्लिम समान ने इसका विरोध किया था. दिल्‍ली में इस दौरान बड़े पैमाने पर दंगे भी हुए थे. दिल्ली पुलिस की साइबर विंग सीएए लागू होने के बाद अलर्ट हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देश भर की सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की नजरें हैं.


CAA लागू होने के मद्देनजर एंटी सोशल एलीमेंट सोशल मीडिया के जरिए एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा न फैलाएं, झूठी और भ्रामक पोस्ट न शेयर करे, जिसके मद्देनजर दिल्ली एनसीआर समेत देश भर की इंटेलिजेंस विंग अलर्ट और मुस्तेद हैं. सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की झूठी अफवाह फैलने वालों पर सख्‍त कार्रवाई करने की तैयारी में है. संदिग्‍ध लोगों पर एजेंसियां पैनी नजर बनाए हुए है. देश में CAA लागू होने के बाद अयोध्या रेंज अलर्ट मोड पर है. आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा अयोध्या रेंज के पांचो जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. सरकार ने सीएए को लागू करने के लिए थोड़ी देर पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया है.

Share:

  • Mission Divyastra: अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण सफल, PM मोदी ने DRDO को दी बधाई

    Mon Mar 11 , 2024
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार शाम को मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO को बधाई दी (Congratulated DRDO for Mission Divyastra). उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण (First flight […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved