
डेस्क: इजराइल सेना ने शनिवार को गाजा में एक नया सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया. इस ऑपरेशन को इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने ऑपरेशन गिदोन चैरियट्स नाम दिया है. इजराइल का कहना है कि नए ऑपरेशन का मकसद हमास पर बंधकों को रिहा करने का दबाव बनाना है. लेकिन इसने पहले से मानवीय संकट और भुखमरी को झेल रहे 20 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों की चिंता और बड़ा दी है.
ये ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब इराक में अरब समिट हो रहा है. इसके बाद हमास ने अरब लीग और व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गाजा पट्टी में चल रहे नरसंहार को रोकने और इजराइली कब्जे पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है.
बगदाद में आयोजित अरब लीग शिखर सम्मेलन के 34 वें सत्र के साथ शनिवार को जारी एक बयान में हमास ने गाजा में इजराइली सेना की ओर से किए जा रहे ‘क्रूर और व्यवस्थित विनाश अभियान’ की निंदा की. साथ ही हमास ने कहा कि दम घुटने वाली नाकाबंदी और मानवीय सहायता के पूरी तरह बैन करने के साथ-साथ, आवासीय क्षेत्रों और आश्रयों पर तेज बमबारी के परिणामस्वरूप सैकड़ों नागरिक शहीद या घायल हो गए हैं.
हमास ने उत्तरी गाजा में बढ़ते तनाव के बारे में भी बात की है, जहां इजराइल ने सीधे तौर से विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों शिवरों पर हमले किए हैं. पिछले 24 घंटों में इजराइल के इन हमलों 78 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved