img-fluid

बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बाद हुमायूं कबीर ने बनाई पार्टी, उम्मीदवारों का ऐलान

December 22, 2025

डेस्क: 22 दिसंबर 2025 को तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निष्कासित पूर्व विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने नई राजनीतिक पार्टी (Political Party) बनाने का ऐलान किया. उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम ‘जनता उन्नयन पार्टी’ (Janata Unnayan Party) रखा. इसी के साथ वह आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे.

हुमायूं ने कहा, ‘मेरी पार्टी सिर्फ आम लोगों के विकास की बात करेगी, जिसके आधार पर पार्टी का नाम रखा गया है. उन्नयन का मतलब ही विकास होता है.’ उन्होंने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए पहली पसंद ‘टेबल’ और दूसरी पसंद ‘गुलाब के जोड़े’ को बताया. उन्होंने अपने भाषण के आखिर में वंदे मातरम के नारे भी लगवाए.


TMC से निकाले जाने के बाद हुमायूं कबीर ने अगले विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की ठान ली है. बीते दिनों हुमायूं काफी चर्चा में रहे हैं, जिसकी वजह बाबरी मस्जिद की नींव रखना है. हुमायूं के चुनावी मैदान में उतरने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

हुमायूं कबीर ने बंगाल की सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हुमायूं दावा कर रहे हैं कि वह बंगाल के किंगमेकर बनकर उभरेंगे. हुमायूं बंगाल में बीजेपी और TMC दोनों के खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने कांग्रेस, CPIM और AIMIM से गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. हुमायूं ने मुर्शिदाबाद में 10 सीटें जीतने का दावा किया है. मुर्शिदाबाद की 22 सीटों में से 20 पर TMC का कब्जा है और दो पर बीजेपी जीती थी.

Share:

  • 'केंद्र के अधिकारियों को कम नॉलेज, BJP के कहने...', मोदी सरकार पर किस बात को लेकर भड़कीं ममता बनर्जी

    Mon Dec 22 , 2025
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर निशाना साधते हुए सोमवार (22 दिसंबर 2025) को आरोप लगाया कि राज्य में वोटर लिस्ट (Voter List) की अब तक की गई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में काफी खामियां हैं. नेताजी इनडोर स्टेडियम में तृणमूल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved