
उज्जैन। उज्जैन के दो बारदान व्यापारी कल दत्तोतर मंडी से 2 लाख रुपए लेकर जूपिटर वाहन से उज्जैन आ रहे थे। इस दौरान विजयागंज मंडी रोड पर दो अज्ञात बदमाशों ने धक्का देकर उन्हेें गिराया और उनका वाहन लेकर भाग गए। वाहन की डिक्की में रुपए रखे हुए थे। घटना की रिपोर्ट चिमनगंज मंडी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने कल शाम को तलाश शुरू की तो व्यापारियों का वाहन पिंगलेश्वर के समीप जंगल में पड़ा मिला और डिक्की से रुपए गायब हैं। पुलिस को बदमाशों का सुराग मिल गया है तथा जल्द खुलासा करेगी। एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि हम्मालवाड़ी निवासी लियाकत हुसैन और सलीम बारदान व्यापारी हैं। कल दोपहर वे रुपए उगाही करने मक्सीरोड स्थित ग्राम दत्तोतर मंडी गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved