img-fluid

IPL फाइनल हारने के बाद श्रेयस अय्यर का बड़ा ऐलान, नहीं डाले हथियार

June 04, 2025

डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 का फाइनल मुकाबला एक रोमांचक और भावुक पलों से भरा रहा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 3 जून 2025 को खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 रनों से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी (Trofy) जीती. इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने निराशा तो जताई, लेकिन अपनी टीम के प्रदर्शन और युवा खिलाड़ियों की निडरता की जमकर तारीफ की. इसके साथ-साथ उन्होंने अगले सीजन को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया.


फाइनल में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली की 43 रनों की पारी और नीचे के बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई. जवाब में पंजाब किंग्स ने जोश इंग्लिस (39 रन) और प्रभसिमरन सिंह (26 रन) की सधी हुई शुरुआत के साथ लक्ष्य का पीछा शुरू किया. लेकिन आरसीबी के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अपनी शानदार फिरकी गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया. जिसके बाद आरसीबी के गेंदबाज मुकाबले में हावी हो गए और 6 रन से बाजी मारने में कामयाब रहे.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से निराशा है, क्योंकि हम इतने करीब थे. लेकिन जिस तरह से हमने इस सीजन में प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया, उसका पूरा श्रेय हमारे मैनेजमेंट और हर खिलाड़ी को जाता है. पिछले मैच को ध्यान में रखते हुए जो हमने यहां खेला था, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि 200 का स्कोर बराबर था. लेकिन उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. क्रुणाल अद्भुत थे, उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया, यही निर्णायक मोड़ था. हमारी टीम के हर व्यक्ति पर गर्व है, कई युवाओं ने अपना पहला सीज़न खेला. उनकी निडरता अद्भुत थी. काम अभी आधा-अधूरा है, हमें इसे अगले साल जीतना है. जिस तरह से हमने हर खेल का सामना किया वह सकारात्मक था, उन्होंने काफी अनुभव हासिल किया है और हम अगले साल उस पर काम कर सकते हैं.’

Share:

  • Mongolia में PM के शासन के अंत के कारण बनी बेटे की एक तस्वीर, छोड़ना पड़ा पद

    Wed Jun 4 , 2025
    उलान बातार। मंगोलिया (Mongolia) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि उनके शासन के अंत का कारण उनके बेटे (His son) की एक तस्वीर (Photo) बनेगी। हाल ही में मंगोलिया के पीएम लुवसन्नामस्रेन ओयुन एर्डीन (PM Luvsannamsren Oyun Erdene) संसद में विपक्षी दलों द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव हार गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved