img-fluid

मदनमहल पहाड़ी के बाद अब वेटनरी कालेज में पहुंचा तेंदुआ, लोगों में दहशत

October 25, 2020

जबलपुर । शहर में तेंदुए की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, पहले मदनमहल की पहाड़ी, रामपुर नयागावं क्षेत्र में तेंदुआ परिवार की आमद से क्षेत्र के रहवासी घबराए हुए है और अब शहर के मध्य सिविल लाइन में स्थित वेटनरी कालेज के रहवासी परिसर में रविवार की सुबह लोगों ने तेंदुए को देखा तो घबरा गए। परिसर में यह खबर आग की तरह फैल गई, तेंदुए की खबर के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है, तेंदुए की दस्तक की खबर के बाद वन विभाग के अधिकारी अमले सहित पहुंच गए।
कालेज के डीन डॉ आदित्य मिश्रा ने बताया कि वेटनरी कालेज परिसर में शिक्षकों से लेकर महिला एवं पुरुष छात्रावास है, जहां पर आज सुबह नंदी ग्राउंड के पास टहलने के लिए निकले लोगों ने तेंदुए को घूमते हुए देखा, तेंदुआ को देखकर घबराए लोग अपने अपने घरों को वापस चले गए, कालेज परिसर में तेंदुआ मिलने की खबर शिक्षकों से लेकर छात्रों में आग की तरह फैल गई, वहीं इस बात की सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।
जिसपर अधिकारी अमले के साथ पहुंच गए और रेस्क्यू टीम ने तेंदुए के पैरों के निशान की सर्चिंग की। तेंदुए के यहां पर आने को लेकर यह चर्चा भी है पचपेढ़ी का एक हिस्सा डूमना नेचर पार्क जुड़ा हुआ है, संभवत: वहां से तेंदुआ आ गया होगा, क्योंकि डूमना के जंगल में तेंदुआ है, जो भटककर इस ओर आ गया होगा वहीं वन विभाग का अमला निगरानी रखे हुए है।

Share:

  • कमलनाथ बताएं, उद्योगपति नहीं हैं तो अरबों की संपत्ति कहां से आई: शिवराजसिंह चौहान

    Sun Oct 25 , 2020
    भोपाल। कमलनाथ जी को आत्मचिंतन करने की जरूरत है कि कांग्रेस की यह दुर्गति क्यों हो रही है? मुझे गाली देने से काम नहीं चलेगा। मुझे तो कांग्रेस के लोग इतने विशेषण दे रहे हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। कोई कहता है ये ट्रक भरकर नारियल लेकर चलता है, कोई कहता है भूखा-नंगा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved