वाशिंगटन। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने अमेरिका (US) में कामयाबी की नई दास्तान लिख डाली है। अब एक और भारतीय अमेरिका की राजनीति में सुर्खियों में है। इस भारतीय युवक का नाम है सैकट चक्रवर्ती। सैकट सैन फ्रांसिस्को (san francisco) में कांग्रेस के लिए सांसद पद के उम्मीदवार हैं। अभी तक यह पद दिग्गज डेमोक्रेटिक नैंसी पेलोसी के पास रहा है। हाल ही में पेलोसी ने कहा है कि वह अब कांग्रेस के लिए उम्मीदवार नहीं बनेंगी। यानी सांसद के तौर पर यह उनका अंतिम कार्यकाल होगा। तभी से यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि कांग्रेस में पेलोसी की जगह कौन लेगा। इसके बाद ही सैकट का नाम उभरना शुरू हुआ है।
कौन हैं सैकट चक्रवर्ती
सैकट, टेक्सास के फोर्ट वर्थ में एक अप्रवासी भारतीय के यहां पैदा हुए थे। सैकट की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने साल 2003 से 2007 के बीच हार्वर्ड में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। इसके बाद वह सैन फ्रांसिस्को चले गए और अपनी खुद की कंपनी बनाई। इसके बाद उन्होंने स्ट्राइप में सेकंड इंजीनियर की नौकरी की।
फिलहाल क्या करते हैं सैकट
फिलहाल की बात करें तो सैकट चक्रवर्ती अब न्यू कंसेंसस को लीड करते हैं। यह एक पॉलिसी थिंक टैंक है। इसका उद्देश्य यह योजना बनाना है कि सरकार कैसे सभी अमेरिकी लोगों के लिए आर्थिक सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित कर सकती है। इसके अलावा सैकट एसएफ-मारिन फूड बैंक, फ्रेंड्स ऑफ ड्यूबोसे पार्क, हाउसिंग एक्सेलेरेटर फंड और नॉर्दर्न कैलिफोर्निया की नॉन-प्रॉफिट हाउसिंग एसोसिएशन जैसी गैर-लाभकारी संस्थाओं में भी शामिल हैं। सैकट चक्रवर्ती अपनी पत्नी और बेटी के साथ ड्यूबोसे ट्राइएंगल में रहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved