img-fluid

VP कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- उपराष्ट्रपति चुनाव में हो सकता है चमत्कार

August 30, 2025

नई दिल्‍ली । शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को कहा है कि अगले माह होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) के दौरान चमत्कार हो सकता है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि विपक्षी इंडिया गठबंधन, NDA को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह एकजुट है और ऐसे में कोई चमत्कार भी हो सकता है। इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि उपराष्ट्रपति के पद की एक गरिमा होती है और ऐसे व्यक्ति का ही चुनाव किया जाना चाहिए जो इस गरिमा को बनाए रखे। इससे पहले उद्धव ने शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात भी की है। बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “आने वाला चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि उपराष्ट्रपति के पद की एक गरिमा होती है और इस गरिमा को कायम रखने के लिए एक योग्य व्यक्ति वहां होना चाहिए।” उन्होंने आगे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर भी सवाल उठाए। उद्धव ने कहा, “हमारे जो पूर्व उपराष्ट्रपति थे, अचानक क्या हुआ, उन्होंने इस्तीफा दिया, तबियत ठीक नहीं कहा और लापता हो गए। कहां गए हमारे उपराष्ट्रपति जी?”


उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिनके देश में देश कर लिए प्यार है वे सुदर्शन रेड्डी के लिए मतदान करें। उन्होंने यह भी कहा है कि इंडिया गठबंधन और महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी के सभी साथी सुदर्शन रेड्डी के साथ हैं। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भाजपा ने कथित तौर पर उद्धव ठाकरे और एनसीपी (शरद पवार) के मुखिया शरद पवार से संपर्क साध कर इस चुनाव से दूर रहने को कहा है। हालांकि इन प्रस्तावों के बाद भी विपक्ष ने इंडिया गठबंधन के बैनर तले अपने उम्मीदवार का साथ देने का फैसला किया है।

इस बीच उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा है कि वह सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को पत्र लिखकर अपनी उम्मीदवारी पर विचार करने का आग्रह करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि अगर उन्हें उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर मिला तो वह संविधान की रक्षा करेंगे।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मजनू का टीला से पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बेदखली पर लगी रोक

    Sat Aug 30 , 2025
    नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने शुक्रवार को दिल्ली में मजनू का टीला के पास में रहने वाले पाकिस्तान(Pakistan) से आए हिंदू शरणार्थियों(Hindu Refugees) को बड़ी राहत(Big relief) दी। शीर्ष अदालत ने इन शरणार्थियों को इस इलाके से हटाने पर रोक लगाने के साथ ही केंद्र सरकार और डीडीए को नोटिस जारी कर जवाब देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved