img-fluid

इजरायली पीएम से मुलाकात के बाद बोले राष्ट्रपति ट्रंप-गाजा पट्टी को कब्जे में लेगा अमेरिका

February 05, 2025

नई दिल्ली. इजरायली प्रधानमंत्री (Israeli PM) नेतन्याहू (Netanyahu) बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. इसी साल 20 जनवरी को कार्यालय में लौटने के बाद ट्रंप की यह किसी विदेशी नेता के साथ पहली बैठक थी. बैठक के बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि अमेरिका गाजा पट्टी (Gaza Strip) का स्वामित्व ले और इसका विकास करे. उन्होंने कहा कि अमेरिका देश युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और इसका विकास करेगा. साथ ही इसका मालिकाना हक रखेगा.

वहीं ट्रंप के साथ बोलते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि रिपब्लिकन नेता का विचार ऐसा है जो इतिहास बदल सकता है और ट्रंप गाजा के लिए एक अलग भविष्य की कल्पना करते हैं.


गाजा के लोगों को नौकरियां और घर देंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हम गाजा पर अपना अधिकार जताएंगे और साइट पर मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेंगे. हम नष्ट हो चुकी इमारतों को गिरा देंगे और एक ऐसा आर्थिक विकास करेंगे जो क्षेत्र के लोगों को असीमित संख्या में नौकरियां और आवास प्रदान करेगा.”

क्षेत्र में किसी भी सुरक्षा शून्यता को भरने के लिए सैनिकों को तैनात करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हम वही करेंगे जो आवश्यक है. यदि यह आवश्यक है, तो हम ऐसा करेंगे”.

ट्रंप ने कहा कि वह अपनी विकास योजना के बाद गाजा में दुनिया भर के लोगों के रहने की कल्पना करते हैं. उन्होंने कहा कि वह मध्य पूर्व की अपनी भावी यात्रा के दौरान गाजा, इज़राइल और सऊदी अरब जाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कोई समय निर्दिष्ट नहीं किया.

‘गाजा पूरी तरह विध्वंस स्थल’
जब उनसे उनके प्रस्ताव पर फिलिस्तीनी और अरब नेताओं की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “गाजा की बात कभी कामयाब नहीं हुई. यह पूरी तरह विध्वंस स्थल है. अगर हम सही ज़मीन का टुकड़े को ढूंढ़ सकें और उस क्षेत्र में बहुत सारा पैसा लगाकर कुछ बहुत अच्छी जगहें बना सकें, तो यह पक्का है. मुझे लगता है कि यह गाजा वापस जाने से कहीं बेहतर होगा. यहां के लोग गाजा छोड़ना पसंद करेंगे. मुझे लगता है कि वे रोमांचित होंगे. मुझे नहीं पता कि वे (फिलिस्तीनी) कैसे रहना चाहेंगे.”

राष्ट्रपति से जब इस क्षेत्र पर अमेरिका के लंबे समय तक नियंत्रण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति देखता हूं.”

ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका द्वारा ऐसा करने से क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा और उन्होंने कहा, “यह कोई हल्के में लिया गया निर्णय नहीं है. मैंने जिन लोगों से बात की है, वे सभी इस विचार से खुश हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पास उस भूमि का एक टुकड़ा हो.”

ट्रंप इजरायल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त: नेतन्याहू
नेतन्याहू ने ट्रंप के बारे में कहा, “आप व्हाइट हाउस में इजरायल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं.” प्रधानमंत्री ने ट्रंप के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टिप्पणी की शुरुआत करते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा इजरायल का कड़ा बचाव करने का मतलब है कि उनके देश के लोगों में उनके लिए बहुत सम्मान है. नेतन्याहू ने आगे कहा, “आपने इजरायल से रोके गए हथियारों को मुक्त कर दिया.” यह ट्रंप द्वारा गाजा में नागरिक हताहतों की चिंताओं के बीच इजरायल को 2,000 पाउंड (907 किलोग्राम) के बम भेजने पर बिडेन प्रशासन द्वारा लगाए गए रोक को हटाने का संदर्भ था.

नेतन्याहू का कहना है कि ट्रंप उन वादों को पूरा करते हैं जो पहली नज़र में अविश्वसनीय लगते हैं. नेतन्याहू ने कहा, “जब लोग हैरान रह जाते हैं, तो वे अपना सिर खुजाते हैं और कहते हैं ‘आप जानते हैं, वह सही कह रहे हैं.'”

उन्होंने आगे कहा कि इजरायल, हमास के साथ चल रही लड़ाई में युद्ध जीतकर जंग खत्म करेगा और इजरायल की जीत अमेरिका की जीत होगी.

Share:

  • जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया 60 लाख का सोना, मिक्सर मशीन में छिपाया था, DRI ने की कार्रवाई

    Wed Feb 5 , 2025
    जयपुर । जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने 60 लाख रुपये कीमत का सोना (Gold) जब्त किया है. यह सोना एक मिक्सर मशीन (Mixer Machine) में बेहद चालाकी से छिपाया गया था. डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सोमवार रात शारजाह से एयर अरबिया फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था. संदेह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved