img-fluid

भारत से पंगा लेने के बाद अब नाटो सदस्य देश से तुर्की मोल रहा दुश्मनी

May 20, 2025

डेस्क: तुर्की इस समय सुर्खियों में बना हुआ है, भारत से पंगा लेने के बाद देश नाटो के ही सदस्य ग्रीक से पंगा ले रहा है और इतिहास को लेकर दोनों देश भिड़ गए हैं. दोनों देश एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. दरअसल, तुर्की औग ग्रीक के बीच साल 1919 में एक युद्ध हुआ था. इस युद्ध की ग्रीक ने एनिवर्सरी मनाई और इस युद्ध में मारे गए पोंटिक ग्रीक को याद करते हुए तुर्की पर अत्याचार के आरोप लगाए. इसी के बाद तुर्की की तरफ से भी रिएक्शन सामने आया है. देश ने सोमवार को “निराधार पोंटिक आरोपों” की वर्षगांठ पर ग्रीक अधिकारियों की तरफ से दिए गए बयानों की निंदा की.

तुर्की ने ग्रीक पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने और द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसको लेकर तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक लिखित बयान में कहा, हम निराधार ‘पोंटिक’ आरोपों की सालगिरह के बहाने ग्रीक अधिकारियों की तरफ से दिए गए बयानों की निंदा करते हैं, जो ऐतिहासिक तथ्यों से कोसों दूर है.

तुर्की ने ग्रीक की तरफ से लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. साथ ही उन्हें आरोपों को “काल्पनिक” बताया. तुर्की ने कहा, इसका मकसद 19 मई, 1919 को मुस्तफा कमाल अतातुर्क के नेतृत्व में शुरू किए गए तुर्की के स्वतंत्रता संग्राम को बदनाम करना है.


तुर्की ने ग्रीस पर तंज करते हुए आरोप लगाया कि ग्रीक इतिहास को उल्टा पढ़ रहा है, इसी के साथ युद्ध को लेकर देश पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया. जहां ग्रीक ने पोंटिक ग्रीक का जिक्र छेड़ा, वहीं तुर्की ने अनातोलिया इलाके का जिक्र किया. मंत्रालय ने कहा कि यह एक “ऐतिहासिक रियालिटी” है कि ग्रीक सेना ने “अनातोलिया में अत्याचार” किए.

मंत्रालय ने जांच आयोग की एक रिपोर्ट और लॉज़ेन की संधि के अनुच्छेद 59 का हवाला दिया, जिसमें ग्रीक की तरफ से युद्ध के कानूनों का उल्लंघन किया जाना दर्ज किया गया. मंत्रालय ने ग्रीक अधिकारियों से साथ ही कहा कि जनता को लुभाने के लिए ऐतिहासिक घटनाओं का शोषण करने की अपनी नीति को त्याग दें साथ ही ग्रीक को साल 1821 याद दिलाया और कहा कि त्रिपोलित्सा नरसंहार (Tripolitsa Massacre) से शुरू होने वाले तुर्क और बाकी जातीय समूहों के खिलाफ किए गए क्रूर अपराधों” को याद रखें.

Share:

  • पटना के अस्पताल में यूट्यूबर मनीष कश्यप को डॉक्टरों ने पीटा, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

    Tue May 20 , 2025
    पटना: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी पीएमसीएच में उनके साथ जूनियर डॉक्टरों के एक ग्रुप ने मार पिटाई की. इसी के बाद अब मनीष कश्यप को एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मनीष कश्यप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved