
मुंबई: आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद लगातार विवाद को बढ़ते देख फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के घर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उनके पैतृक आवास गौरीगंज में प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. जिसके बाद उनके घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. अब अमेठी पुलिस को मनोज मुंतशिर शुक्ला के घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके पहले मनोज मुंतशिर की मांग पर उनके घर मुंबई में भी सुरक्षा दी गई है.
आदिपुरुष फिल्म आने के बाद मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखे गये पाँच डायलॉग को लेकर काफी विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाते उठने लगी, जिसके बाद लोग इस मूवी के विरोध में फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे.
मनोज मुंतशिर के घर पर क्यों लगाई गई फोर्स
बढ़ते विरोध के बाद मनोज मुंतशिर को फिल्म में लिखे गये डायलॉग को बदलने का निर्णय लेना पड़ा और डायलॉग बदल भी दिये गये. इसके बाद भी विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है.इस पूरे मामले को देखते हुये कहीं कोई अनहोनी ना हो जाये इसीके मद्देनजर उनके पैतृक आवास गौरीगंज के वार्ड नम्बर 16 में पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये हैं वो 5 डायलॉग जिन पर मचा है बवाल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved