
इंदौर। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी द्वारा नवलखा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 करोड़ की लागत से रैन बसेरा बनाने का काम शुरू किया गया है। वहीं दूसरी ओर अब तीन इमली चौराहे के समीप भी यात्रियों की सुविधा के लिए रैन बसेरा बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। इसे जल्द ही मंजूर कर काम शुरू कराने की तैयारी है। तीन इमली बस स्टैंड के आसपास के कई हिस्सों को संवारने का काम निगम द्वारा शुरू किया जाना है, क्योंकि दिनभर वहां यात्रियों की बड़े पैमाने पर भीड़ रहती है और समीप ही बस स्टैंड होने के कारण आसपास के कब्जे भी हटाए जाने हैं।
पिछले दिनों निगम के आला अधिकारियों ने दौरा कर ब्रिज के हिस्सों को संवारने की तैयारियों को लेकर अफसरों से चर्चा की थी। अब नगर निगम द्वारा तीन इमली ब्रिज के समीप खाली पड़ी निगम मालिकी हक की जमीन पर बड़ा रैन बसेरा बनाए जाने की तैयारी है। एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा के मुताबिक करीब 1 करोड़ की लागत से रैन बसेरा बनाया जाएगा और उसमें तमाम सुविधाएं जुटाई जाएंगी, जिससे बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को नई सुविधा मिल सकेगी। वहां आसपास के हिस्सों में अभी तक रैन बसेरा नहीं होने के चलते यात्रियों को होटलों का सहारा लेना पड़ता था और इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा। दो रैन बसेरे एक साथ बनने से मजदूर चौक के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा, क्योंकि कई मजदूर ऐसे हैं, जिनके घर-परिवार अन्य शहरों में हैं और वे मजदूरी के लिए यहां आए हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved