img-fluid

सफाई में नंबर वन के बाद अब बैकलाइनों को संवारने का टारगेट

November 20, 2021

  • पहले दौर में तीस बैकलाइनें संवारी जा चुकी है, अब सौ को और संवारने के लिए जल्द जारी होंगे टेंडर

इन्दौर। सफाई (Cleanliness) में नंबर वन (number one) आने के बाद अब नगर निगम (Municipal Corporation)  चार से पांच मुद्दों पर तेजी से काम शुरू करने वाला है। इनमें वेस्ट से बेस्ट से लेकर बैकलाइनों (Backlines) तक के काम आने वाले दिनों में शुरू किए जाएंगे। पहले दौर में निगम ने शहर की तीस बैकलाइनों (Backlines) को संवारा था। अब सौ का काम अटका पड़ा है, जिसे टेंडर जारी कर शुरू कराया जाएगा। सडक़ें साफ होने के बाद अब बैकलाइनें (Backlines) भी चमचमाएंगी


नगर निगम (Municipal Corporation) ने सफाई व्यवस्था में शहर में कई नए प्रयोग बीते सालों में किए हैं और इन प्रयोगों को लोगों का अच्छा खासा प्रतिसाद मिला। बगीचों को पुरानी सामग्रियों से संवारा गया तो वहीं वेस्ट मटेरियल (Waste Material) से चौराहे संवारे गए और इसके साथ-साथ रामबाग (Rambagh) से लेकर शहर के कई क्षेत्रों में बैकलाइनों (Backlines) को संवारा गया। हालांकि 150 से ज्यादा बैकलाइनों (Backlines) को संवारने का काम होना था, लेकिन शुरुआती दौर में यह आंकड़ा तीस पर ही आकर विभिन्न कराणों के चलते रुक गया था। नगर निगम अधिकारियों के मुातबिक अब सौ से ज्यादा कालोनियों की बैकलाइनों (Backlines) को संवारने का काम आने वाले दिनों में निगम (Corporation) नए टारगेट के तहत फिर शुरू करने जा रहा हैं। इसमें रहवासियों के साथ-साथ एनजीओ की टीमों की भी मदद ली जाएगी, जो कबाड़ की सामग्रियों से बैकलाइन (Backlines) को संवारेंगे। हालांकि टेंडर की प्रक्रिया गलियों के सीमेंटीकरण और कुछ अन्य आवश्यक कार्य के लिए जारी की जाएगी, क्योंकि बैकलाइनों के कई चेंबरों की हालत खस्ता है, जिन्हें पूरी तरह बदला जाएगा। आने वाले दिनों में सौ से ज्यादा बैकलाइनों (Backlines) में काम शुरू कराने की तैयारी है। इनमें भंवरकुआं (Bhanwarkuan), पलसीकर (Palsikar), हरसिद्धि, वासुदेव नगर से लेकर खातीवाला टैंक, सिंधी कालोनी, अग्रसेन नगर और नवलखा क्षेत्र के साथ-साथ पलासिया क्षेत्र की कई कालोनियां भी शामिल हैं।

Share:

  • सात दिनों से इन्दौर शहर की हवा ‘खराब’

    Sat Nov 20 , 2021
    एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पिछले पांच दिनों से लगातार 200 से उपर इंदौर।  देश के प्रमुख महानगरों (Metropolis) का वायु प्रदूषण (Pollution) सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है। पांचवीं बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब पाने वाले इंदौर (Indore) में भी यह समस्या गहराती जा रही है। पिछले सात दिनों से शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved