
उज्जैन। ऊर्जा विभाग के निर्देश पर पेपरलेस बिजली बिल प्रक्रिया में अमल प्रारंभ कर दिया है। पीथमपुर, देपालपुर और शाजापुर में पेपरलेस बिल प्रारंभ हो गए हैं। कंपनी क्षेत्र के 13-14 अन्य शहरी क्षेत्रों पर पेपरलेस बिजली बिल अगस्त व सितंबर तक प्रारंभ हो जाएंगे। उज्जैन में तकरीबन डेढ़ महीने बाद ई-बिल की शुरुआत हो जाएगी। पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी के बड़ी शहरी आबादी वाले क्षेत्रों में पूरी तरह से पेपरलेस बिजली बिल वितरित करने पर टनों कागज की बचत होगी। बिजली कंपनी ने पेपरलेस बिजली बिल की प्रक्रिया के एनजीबी बिलिंग सॉफ्टवेयर से विशेष ऐप को जोड़ा है। इस ऐप को डाउनलोड करने वाले मीटर रीडर घर-घर पहुंचेंगे और वहीं से स्पाट (पेपरलेस) बिजली बिल उसी समय देंग। पेपरलेस बिजली बिल में बिल की पीडीएफ लिंक भी होगी। इस तरह रीडिंग के 10 सेकंड बाद ही उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बिल की टेक्स्ट मैसेज के रूप में सामग्री (विवरण) के साथ लिंक भी मिल जाएगी। इस लिंक पर अंगुली घुमाते ही मोबाइल पर ए4 की साइज के रूप में पूरा बिल पेज खुल जाएगा। इस बिल में मौजूदा बिल की तरह 25 से 30 कॉलम भी होंगे।
कागज की होगी बचत
पेपरलेस बिजली बिल से एक ओर जहां उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए तकरीबन 2 सप्ताह का समय मिलेगा, साथ ही प्रतिमाह 14 से 15 लाख एवं वर्ष में करीब पौने दो करोड़ कागज ( बिल की प्रति) की बचत भी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved