img-fluid

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में हाई अलर्ट, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर संदिग्ध यात्री को फ्लाइट से उतारा

May 08, 2025

बेंगलुरु। बेंगलुरु (Bengaluru) के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport- KIA) पर बुधवार शाम को एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) AI-2820 से एक यात्री को सुरक्षा कारणों के चलते विमान से उतार दिया गया. यह फ्लाइट शाम 6:05 बजे बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी।


सूत्रों के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. इसी के तहत बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं. इसी हाई अलर्ट के चलते एक संदिग्ध यात्री की पहचान की गई और उसे फ्लाइट से डिबोर्ड किया गया।

हालांकि उस यात्री की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही इस कार्रवाई का कारण स्पष्ट किया गया है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘हम इस घटना से अवगत हैं, लेकिन इससे जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं कर सकते.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऐसी कार्रवाई सामान्यतः नहीं होती. इसके पीछे विशेष कारण थे, जिन्हें हम फिलहाल उजागर नहीं कर सकते।

देशभर में हाई अलर्ट
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. यह सैन्य कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले का बदला लेने के उद्देश्य से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई थी. इस ऑपरेशन के बाद से देशभर के एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर अलर्ट जारी है.

संदिग्ध गतिविधि की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें
इस घटना से यह साफ है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को लेकर कोई ढील नहीं बरत रही हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें. फिलहाल एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2820 को थोड़ी देर की देरी के बाद रवाना कर दिया गया।

Share:

  • 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाक पर होगी एयर स्ट्राइक-2? भारत के निशाने पर ये 12 आतंकी ठिकाने

    Thu May 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान खौफ (pakistan terror)में है. इसकी वजह है भारत(India) के तेवर. विदेश सचिव विक्रम मिसरी(Foreign Secretary Vikram Misri) से जब एक विदेशी राजनियक (Foreign diplomats)ने पूछा कि क्या भारत का ऑपरेशन पूरा हो गया है? तो विक्रम मिसरी ने दो टूक जवाब दिया कि अभी सिर्फ 9 ही आतंकी कैम्पों पर हमला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved