मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के लिए 1.10 करोड़ रुपये दान किए हैं। प्रीति जिंटा ने योगदान पंजाब किंग्स (Punjab kings) की सीएसआर एक्टिविटी के तहत किया गया है। प्रीति जिंटा का योगदान देश के लिए शहीद हुए जवानों की पत्नियों और बच्चों के समर्थन के लिए किया गया है। शनिवार को जयपुर में हुए एक इवेंट में प्रीति जिंटा ने कहा कि हमारे सैनिकों के साहसी परिवारों का समर्थन करना उनके लिए सम्मान की बात और जिम्मेदारी दोनों हैं।
बॉलीवुड कमबैक करने को तैयार प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा बॉलीवुड की एक सफल हिरोइनों में से एक हैं। हालांकि, लंबे वक्त से प्रीति जिंटा बड़े पर्दे से दूर हैं। अब वो सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 से अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोडयूस की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved