
नई दिल्ली । ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद (After Operation ‘Sindoor’) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने उच्चस्तरीय बैठक की (Held high-level Meeting) ।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई – ऑपरेशन सिंदूर – के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों की तैनाती, खुफिया सूचनाओं के साझा प्लेटफॉर्म और संभावित जवाबी हरकतों से निपटने की रणनीतियों पर मंथन हुआ। गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद किसी भी किस्म की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल हुए, वहीं लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल भी मौजूद रहे।
गृह मंत्रालय ने सभी सीमावर्ती राज्यों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं और सीमा से सटे गांवों में सतर्कता बढ़ाने, सीसीटीवी नेटवर्क, ड्रोन निगरानी और स्थानीय प्रशासन को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक का मुख्य संदेश साफ था – देश की सीमाओं से कोई भी छेड़छाड़ अब बर्दाश्त नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved