मुंबई (mumbai)। शनिवार की सुबह, अभिनेत्री-फिल्म निर्माता कंगना रनौत ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ”पठान” (pathan) की शानदार सफलता के बीच बॉलीवुड को ”अपनी सफलता का आनंद लेने” और ”राजनीति (Politics) से दूर रहने” की चेतावनी दी।
कंगना ने लिखा, “बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से पीड़ित हो, अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना ”नफरत पर जीत” तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी। अपनी सफलता का आनंद लें और अच्छा काम करें, राजनीति से दूर रहें।” हालांकि, ”धाकड़” एक्ट्रेस का ट्वीट कई यूजर्स को पसंद नहीं आया।
[relopst]
एक नेटिजन ने टिप्पणी की, “अपनी सफलता का आनंद लें और अच्छा काम करें। राजनीति से दूर रहें। आश्चर्य है कि किसे सबसे ज्यादा सुनने की जरुरत है।” एक ने कहा, “आप बॉलीवुड से नहीं हो? आप हॉलीवुड से हो? आप क्यों ऐसी बातें करती हैं?” “चलो #पठान को साइड में करते हैं.. ”नफरत पर जीत” का एक और उदाहरण है कि कैसे आपकी पिछली 9 फिल्में एक के बाद एक धराशायी हो गईं। एक यूजर ने कहा, “राजनीति से दूर रहो? देखो कौन बात कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved