img-fluid

PM मोदी के मैसेज के बाद अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को वॉर्निंग- ‘आंख दिखाई तो आंख नोच लेंगे’

May 22, 2025

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के एक महीने बाद राजस्थान के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार (22 मई, 2025) को पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आतंक का फन कुचलने के लिए भारत ने अपनी नीति बदल दी है. वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पाकिस्तान को वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर आंख दिखाने की कोशिश की तो आंख नोच ली जाएगी.

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में उन्होंने कहा, “पाकिस्तानियों से हम कहना चाहते हैं. आप आतंकवादियों के पीछे छिपकर हिंदुस्तान के साथ लड़ाई लड़ना चाहते हो. जब जब भारत पाकिस्तान का सीधा युद्ध हुआ है, चाहे 1965 का युद्ध हो, 1971 का युद्ध हो या फिर कारगिल की लड़ाई हो. हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने भी यही करके दिखाया कि पाकिस्तान अगर आंख उठाकर देखने का काम करेगा तो आंखें नोचने का काम किया जाएगा.”


उन्होंने आगे कहा, “अभी तो हमने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है, पाकिस्तान की हवाई पट्टियों को बम धमाकों से खत्म किया है. पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ऐसा प्रहार किया कि वो चारों खाने चित हो गया. अब मैं पाकिस्तान को सुझाव देता हूं कि अगर अगली बार कोई आतंकी हमला करने का प्रयास किया तो जनाजों में जनाजा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा और जनाजों में रोने वाला भी कोई नहीं मिलेगा.”

Share:

  • किश्तवाड़ एनकाउंटर में एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर; सेना बोली- जारी है ऑपरेशन

    Thu May 22 , 2025
    किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए. इस इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया, आतंकियों के साथ अभी भी भीषण गोलीबारी जारी है. इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved