
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi)और उससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र (Haryana and Maharashtra)जैसे राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections)में निराशाजनक प्रदर्शन(perform poorly) के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए दो नए महासचिव और नौ प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को अलग-अलग प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि इस बदलाव के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिवों की संख्या 12 से बढ़कर 13 हो गई है।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भरत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के पद से हटा दिया है। इससे पहले राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश, मोहन प्रकाश बिहार, देवेंद्र यादव पंजाब, अजय कुमार ओडिशा, बाबरिया हरियाणा, भरत सोलंकी जम्मू-कश्मीर के प्रभारी का रोल निभा रहे थे।
जहां देवेंद्र यादव फिलहाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं बाबरिया ने हरियाणा में पार्टी की हार के बाद पद छोड़ने की पेशकश की थी। इस दौरान भूपेश बघेल को पंजाब और नासिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर का प्रभार सौंपा गया है।
पार्टी ने रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश, गिरीश चोडानकर को तमिलनाडु एवं पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को ओडिशा, के. राजू को झारखंड, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, लोकसभा सदस्य सप्तगिरि उलाका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड तथा कृष्णा अल्लावरू को बिहार का प्रभारी बनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved