img-fluid

PM मोदी की तारीफ के बाद BJP में जाने को लेकर शशि थरूर बोले-मैं…

June 25, 2025

नई दिल्‍ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने साफ कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल नहीं होने वाले हैं। दरअसल, हाल ही में प्रकाशित एक लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया था। खास बात है कि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ ऐसे समय पर की थी, जब कांग्रेस विदेश नीति के मुद्दे पर लगातार एनडीए सरकार को घेर रही है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थरूर ने कहा, ‘यह एक लेख है, जिसमें मैंने आउटरीच मिशन की सफलता के बारे में बताया है, जो सभी दलों की एकजुटता को दिखाता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दूसरे देशों से बातचीत में गतिशीलता और ऊर्जा दिखाई है। भाजपा की विदेश नीति या कांग्रेस की विदेश नीति जैसा कुछ नहीं है। सिर्फ भारत की विदेश नीति है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं जब 11 साल पहले संसद की विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष बना था, तब यह बात कही थी।’ उन्होंने कहा, ‘यह संकेत नहीं है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी में जा रहा हूं। यह राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश है।

थरूर का लेख
थरूर ने अंग्रेजी दैनिक के लिए लिखे एक लेख में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद किया गया राजनयिक संपर्क राष्ट्रीय संकल्प और प्रभावी संवाद का क्षण था। लेख में थरूर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक अहम पूंजी बनी हुई है, लेकिन इसे अधिक समर्थन की आवश्यकता है।’

भाजपा का रिएक्शन
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर थरूर के इस लेख को साझा किया और कहा, ‘लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शशि थरूर लिखते हैं: ‘ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित वैश्विक पहुंच से सबक।’

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘शशि थरूर ने स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री मोदी का बहुआयामी व्यक्तित्व और वैश्विक पहुंच भारत के लिए रणनीतिक रूप से लाभकारी है।’ भंडारी ने कहा, ‘शशि थरूर ने राहुल गांधी को बेनकाब कर दिया है।’

Share:

  • इंदौर : जलभराव रोकने के दावों की हवा निकली सडक़ की बदहाली पड़ रही है भारी

    Wed Jun 25 , 2025
    इंदौर। मानसून (Monsoon) का मौसम शुरू होने से पहले नगर निगम (Municipal council) द्वारा शहर में सडक़ों (roads) पर जलभराव (Water logging) रोकने के लिए किए गए कामों के दावे की हवा कल हुई बारिश में ही निकल गई। इसके साथ ही शहर की सडक़ की बदहाल स्थिति वाहन चालकों को भारी पड़ रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved