img-fluid

स्कूल सील करने के बाद अब मदरसों को नोटिस

February 03, 2022

  • ब्चचों के सुस्त पड़े वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कड़ा रूख

इंदौर। वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन (district administration) द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है। जहां बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर कई स्कूलों को सील किया गया, वहीं अब मदरसों की भी जांच- पड़ताल की जा रही है। प्रशासनिक अफसरों (administrative officers) ने कंपेल और खुडै़ल क्षेत्र के 3 मदरसों की जांच कर वहां के प्रमुखों को हिदायत दी कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को वैक्सीन (vaccine for children) लगवाएं, वरना ताला लगा देंगे।


तहसीलदार पल्लवी पुराणिक (Tehsildar Pallavi Puranik) के नेतृत्व में टीम ग्राम काजी पलासिया, बावलिया और ग्राम देहली (Palasia, Bavaliya and Village Dehli) के मदरसों में पहुंची। जांच में काजी पलासिया और बावलिया के मदरसे बंद मिले, वहीं देहली का मदरसा खुला भी मिला तो वहां सभी बच्चों को टीका लगना नहीं मिला। तहसीलदार (Tehsildar) ने तीनों मदरसों के संचालकों को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को टीका लगवाएं।

शहर के साथ गांव में भी पहुंचा दल
प्रशासनिक अधिकारियों का दल शहर के साथ महू, सांवेर, देपालपुर एवं हातोद क्षेत्र के उन मदरसों की भी जांच करने पहुंचा, जहां बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई गई। उन मदरसों के प्रमुखों को हिदायत दी गई।

Share:

  • लापता बच्चों को ढूंढने में भी इंदौर नंबर वन

    Thu Feb 3 , 2022
    ऑपरेशन मुस्कान में 1000 मिले इंदौर। लापता (Missing) बच्चे-बच्चियों (children) को ढूंढ निकालने में भी इंदौर नंबर वन रहा है। प्रदेश के पांच पहले जिलों में इंदौर नंबर वन (Indore number one) रहा है। पिछले साल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान (Operation Muskan) के तहत एक हजार बच्चों को ढूंढ निकालने में सफलता पाई है। साफ-सफाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved