img-fluid

शराब घोटाले : सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब किसकी की बारी, केजरीवाल परेशान!

February 27, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। शराब नीति मामले (Liquor Policy Matters) पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पहले सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे से पूछताछ की थी। सीबीआई (CBI) कार्यालय में सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ हो रही थी।



उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और खुद सिसोदिया ने पहले ही गिरफ्तारी को लेकर आशंका जताई थी।

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ((CBI) ) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल का दायां हाथ कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोपी बनाए गए सिसोदिया इस केस में सलाखों के पीछे जाने वाले ना तो पहले व्यक्ति हैं और ना ही आखिरी। केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी के रडार पर अभी कई और शख्स हैं, जिनमें कुछ नेता भी शामिल हैं।


सिसोदिया को सीबीआई ने आईपीसी की धारा 120 b (आपराधिक साजिश), 477 A (फर्जीवाड़े का उद्देश्य) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह से ही जता रहे थे। खुद सिसोदिया ने भी पेशी से पहले कहा कि उन्हें 8-10 महीने जेल में बिताना पड़ सकता है। आरोप है कि विवादित शराब नीति, जिसे सरकार अब वापस ले चुकी है, में शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया और बदले में रिश्वत ली गई।

सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अभी कुछ और लोग भी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं और नए तथ्यों के आलोक में उन्हें भी पकड़ा जा सकता है। इनमें कुछ नेता भी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से पूछताछ की है।

ऐसी खबरें आईं कि ईडी ने विभव से शराब घोटाले को लेकर कई सवाल किए और यह भी जानने का प्रयास किया गया कि किन-किन आरोपियों के साथ केजरीवाल की बातचीत होती थी। बिभव, सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर 170 फोन बदले और सबूतों को मिटाने के लिए फोन नष्ट कर दिए गए।

ईडी ने आप नेता जैस्मीन शाह से भी हाल ही में पूछताछ की है। बिभव की तरह जैस्मीन शाह से भी विवादित शराब नीति को लेकर हुई बैठकों को लेकर सवाल किए गए। हाल ही में ईडी ने अपनी नई चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सीएम ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से फेसटाइम कॉल की थी और कहा था कि विजय नायर उनका आदमी है, उसपर वह भरोसा कर सकते हैं।

पिछले साल जुलाई में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शराब घोटाले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई के बाद ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद जांच एजेंसियों ने मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की है।
आप नेता विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रूस समेत 9 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी का दावा है कि शराब घोटाले में कम से कम 36 आरोपी शामिल हैं। ऐसे में आने वाले समय में कुछ और लोगों पर भी शिकंजा कस सकता है।

Share:

  • हाफिज सईद की गीदड़ भभकी, कहा- सांस बंद कर दूंगा, दरिया से खून बहेगा

    Mon Feb 27 , 2023
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की बेहद खराब आर्थिक हालत (Pakistan Economic Crisis) के बावजूद भी आतंकियों के होश अभी ठिकाने नहीं आ रहे हैं. आतंकियों के पनाहगाह रहा पाकिस्तान एक बार फिर से अपने नापाक इरादों को जाहिर करने लगा है. 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) फिर से भारत के लिए जहर उगलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved