img-fluid

368 दिन जेल में रहने के बाद 4 माह की बेटी को रेलवे स्टेशन पर लावारिस छोड़ जाने के आरोप से पिता हुआ बरी

June 12, 2025

इन्दौर। लगभग 368 दिन (spending 368 days) जेल (jail) में रहने के बाद अपनी 4 माह की बेटी (4-month-old daughter) को रेलवे स्टेशन (railway station) पर लावारिस छोड़ जाने के आरोप से पिता रघुनाथ जाट निवासी फतेहपुर सीकरी, राजस्थान को कोर्ट ने संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया। 21 नवंबर 2015 को इंदौर के रेलवे स्टेशन पर एक हाथ ठेले पर करीब चार माह की बच्ची लावारिस हालत में रोती हुई मिली इस मामले में उसके पिता उक्त रघुनाथ को आरोपी बनाया था।



केस की ट्रायल के दौरान अभियुक्त रघुनाथ ने अपने कथन में कहा कि उसकी पत्नी सुनीता से घटना वाले दिन स्टेशन के पास उसका विवाद हो गया था। इस दौरान 4 माह की बच्ची उसकी मां के पास ही थी। विवाद के बाद बच्ची और पत्नी को वही छोड़ वह अपने बेटे के साथ अपने घर राजस्थान चला गया था। पुलिस को बच्ची मां को आरोपी बनाया जाना चाहिए था, लेकिन ना तो उसे आरोपी बनाया ना ही उसे साक्षी के रूप में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने कहा कि उसकी राय में बच्ची की मां पूजा महत्वपूर्ण साक्षी हो सकती थी, लेकिन उसे ना ही साक्षी बनाया गया कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए आरोपी रघुनाथ को आईपीसी की धारा 317 के आरोप से दोषमुक्त कर दिया। आरोपी की ओर से अधिवक्ता आशीर्वाद चौरसिया ने पैरवी की।

Share:

  • 145 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड

    Thu Jun 12 , 2025
    लंदन। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023-25 फाइनल (Final) के पहले दिन लॉर्ड्स (Lord’) में तेज गेंदबाजों (Fast Bowlers) का बोलबाला रहा। कगिसो रबाडा (51 रन पर पांच विकेट) और मार्को यानसेन (49 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 212 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved