मुंबई। ‘स्त्री 2’ (stree 2) रिलीज के सात दिन बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। दरअसल, लोगों को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव (Shraddha Kapoor and Rajkumar Rao) के रोल के साथ फिल्म में दिखाए गए कैमियो भी खूब पसंद आ रहे हैं। वे सबसे ज्यादा तारीफ वरुण धवन के कैमियो की कर रहे हैं। लोग X पर वरुण की एंट्री वाला वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में वरुण ने अपने फैंस को उत्साह बढ़ाने के लिए एक नया पोस्ट शेयर किया है।
‘भेड़िया’ वर्सेस ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने सात दिनों में 271.85 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़ा) का बिजनेस किया है। वहीं वरुण धवन की ‘भेड़िया’ ने पहले सात दिनों में 42.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘भेड़िया’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सात हफ्तों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 68.99 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 94.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved