img-fluid

हारी हुई सीटों की घोषणा के बाद जीती सीटों की बारी

September 26, 2023

  • इंदौर की सभी हारी सीटों के बाद अब बची 6 सीटों पर निगाहें

इन्दौर (Indore)। भाजपा ने इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों में से हारी हुई 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब बची हुई 6 सीटों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सूची भी चौंकाने वाली हो सकती है, क्योंकि इनमें से कई सीटों पर टिकटों को लेकर विरोध चल रहा है।

17 अगस्त को भाजपा ने अपनी पहली सूची में राऊ विधानसभा से मधु वर्मा को प्रत्याशी बनाया था। यहां जीतू पटवारी विधायक हैं और पिछला चुनाव में भी वर्मा पटवारी के सामने थे। इसके बाद कल जारी सूची में विधानसभा 1 से कैलाश विजयवर्गीय और देपालपुर से मनोज पटेल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बना दिया। एक नंबर विधानसभा से कांग्रेस के संजय शुक्ला ने सुदर्शन गुप्ता को 8 हजार 163 वोटों से हरा दिया था। देपालपुर विधानसभा में मनोज पटेल को विशाल पटेल ने करीब 9 हजार वोटो से हराया था। तीनों ही कांग्रेसी सीटें भाजपा के लिए चुनौती थीं, जिस पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। अब पार्टी के पास बची 6 सीटें हैं, जिन पर उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है। सूची जारी होने में समय लग सकता है, क्योंकि अभी तक इन सीटों के लिए चर्चा नही हो पाई है। 2 नंबर विधानसभा में अब प्रत्याशी बदला जाएगा या नहीं, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।


कैलाश विजयवर्गीय जैसे कद्दावर नेता को प्रत्याशी बनाने के बाद इस सीट को लेकर भी चर्चा चल रही है। 3 नंबर विधानसभा से आकाश विजयवर्गीय के नाम पर सस्पेंस हैं और इसकी चर्चा लंबे समय से की जा रही थी कि आकाश को टिकट मिलेगा या नहीं? वैसे यहां और भी उम्मीदवार हैं और कहा जा रहा है कि सक्रिय राजनीति से बाहर हुए एक नेता के परिवार को यहां से टिकट दिए जाने की संभावना है या फिर उषा ठाकुर को फिर से इंदौर लाकर 3 नंबर से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। ठाकुर को 4 नंबर से भी चुनाव लड़ाए जाने की संभावना है। 4 नंबर में चल रही टिकट की खींचतान के चलते यह स्थिति बन सकती है। इस बार एक बड़ा धड़ा गौड़ परिवार के टिकट के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है। 5 नंबर विधानसभा में भी महेन्द्र हार्डिया के स्थान पर नए चेहरे को टिकट देने की मांग की जा रही है। महू में स्थानीय प्रत्याशी की मांग बढ़ते जा रही है और इस बार पार्टी यहां से बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने के मूड में नहीं है। अब देखना होगा कि तीसरी सूची में इनमें कितनी सीटों का फैसला होगा?

Share:

  • Pitru Paksha Shradh : पितरों में सबसे पहले दें अगस्त मुनि को जल

    Tue Sep 26 , 2023
    उज्‍जैन (Ujjain)। इस साल पितृ पक्ष ( Pitru Paksha Shradh  2023) की शुरुआत शुक्रवार यानि 29 सितंबर से होने जा रही है जो कि 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस समय के दौरान लोग अपने पूर्वजों का निमित्त पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म करते हैं। पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने वाला पितृपक्ष (pitrpaksh) 29 सितम्बर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved