img-fluid

गिरफ्तारी के बाद अचानक KRK के सीने में उठा दर्द, ले जाया गया अस्पताल

August 31, 2022


नई दिल्ली: कमाल आर खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके अपने विवादित ट्वीट की वजह से परेशानी में फंस चुके हैं. कमाल आर खान को बीते दिन मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद केआरके की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

केआरके की बिगड़ी तबीयत
केआरके की गिरफ्तारी के बाद बोरिवली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजने का फैसला सुनाया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद कमाल आर खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के शताब्दी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कमाल आर खान को गिरफ्तारी के बाद सीने में दर्द उठा, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के शताब्दी अस्पताल में ले जाया गया.

केआरके को क्यों किया गया गिरफ्तार?
दरअसल, कमाल आर खान के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद उन्हें बीते दिन पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. केआरके के खिलाफ शिकायत युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने की थी.


कमाल आर खान की गिरफ्तारी साल 2020 में दर्ज हुए एक केस की वजह से हुई है. केआरके पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किए. गिरफ्तारी के बाद केआरके को बोरिवली कोर्ट में पेश किया गया, सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. लेकिन फिर अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से केआरके को अस्पताल ले जाना पड़ा.

इन धाराओं में केआरके पर दर्ज हुआ केस
जानकारी के मुताबिक, कमाल आर खान को मलाड पुलिस ने आईपीसी 153A, 294,500,501,505, 67/98 एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. कमाल आर खान के खिलाफ 2020 में एक FIR दर्ज होने के बाद लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. केआरके पर ये भी आरोप है कि उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक ट्वीट पोस्ट किए थे.

Share:

  • 300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर बन रहा ऐसा अद्भुत संयोग, इस तरह करें पूजा, बप्‍पा की बरसेगी कृपा

    Wed Aug 31 , 2022
    नई दिल्ली । भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि और सुखों का प्रदाता माना जाता है. इनकी पूजा से जीवन में चल रही संकटों का नाश होता है और मनचाहे वरदान की प्राप्ति होती है. इसलिए हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) का त्योहार मनाया जाता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved