img-fluid

बरेली हिंसा के बाद दशहरा उत्सव पर कड़ी चौकसी, इंटरनेट सेवाओं को फिर से किया गया सस्पेंड

October 02, 2025

बरेली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले (Bareilly District) में पिछली 26 सितंबर को हुई हिंसक झड़पों (Violent Clashes) के मद्देनजर दशहरा (Dussehra) उत्सव और विजयादशमी के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच, बरेली जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर 48 घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले, यह पाबंदी 30 सितंबर के लिए थी। इस दौरान जिले में इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित थीं।

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिले में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और SMS सेवाएं 2 अक्टूबर की दोपहर 3.0 बजे से निलंबित रहेंगी और यह निलंबन 4 अक्टूबर की दोपहर 3.0 बजे तक जारी रहेगा। गृह सचिव ने अपने आदेश में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसी आशंका है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सऐप और मैसेजिंग सेवाओं का दुरुपयोग अफवाहें फैलाने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कदम शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।


दशहरा उत्सव के मद्देनजर बरेली मंडल के चार जिलों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही, ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे। यह हिंसा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द किए जाने के बाद शुरू हुई।

मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने बताया कि बरेली में हाल में हुई हिंसा के बाद आज दशहरे के त्यौहार के मद्देनजर बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस अधिकारियों को भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों रामलीला, दुर्गा पूजा मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों के दौरान सतर्क रहने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। विजयादशमी और उससे जुड़े त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है।

Share:

  • राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन, दिखा 200 से ज्यादा हथियारों का जखीरा

    Thu Oct 2 , 2025
    डेस्क। भारत (India) के विभिन्न राज्यों में गुरुवार को दशहरा (Dussehra) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में दशहरा के अवसर पर हथियारों की पूजा (Worship of Weapons) यानी शस्त्र पूजा का भी काफी चलन है। अब जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved