
डेस्क। इजरायल (Israel) ने कहा है कि मंगलवार को संघर्ष विराम (Cease Fire) शुरू होने के ढाई घंटे बाद ईरान (Iran) की ओर से मिसाइल हमले (Missile Strikes) किए गए हैं। हमलों के कारण पूरे उत्तर इजराइल में सायरन की आवाज सुनी गई हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम प्रस्ताव को इजरायल और ईरान द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद ये हालिया हमले हुए हैं। संघर्ष विराम प्रभावी होने के तीन घंटे से भी कम समय बाद ईरान ने मिसाइलें दागी हैं।
ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इजरायली सेना को कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया है। काट्ज ने कहा कि संघर्ष विराम के प्रभावी होने के बाद मिसाइल हमले करके ईरान ने इसका पूरी तरह से उल्लंघन किया है। काट्ज ने कहा कि उन्होंने इजरायल की सेना को ईरान के अर्द्धसैनिक बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर निशाना बनाकर हमले शुरू करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था जिसे दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया है। ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करने के इरादे से इजरायल के हमले और उसके तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने जवाबी मिसाइल हमले किए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved