
क्राटी। एक महिला ने एक गाय से शादी कर ली(woman married a cow). इस अनोखी शादी (unique wedding) के सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चे हो रहे हैं. लोग महिला के इस कदम पर हैरानी जता रहे हैं. लेकिन महिला ने ऐसा क्यों किया? ये वजह भी रोचक है. महिला ने अपने बच्चों को भी गाय की अच्छे से सेवा करने की हिदायत दी है.
कंबोडिया (Cambodia) के क्राटी प्रांत में रहने वाली खिम हैंग (khim hang) अचानक से चर्चा में आ गई हैं. इसकी वजह है उनकी शादी. खिम हैंग (khim hang) ने गाय से शादी की है. महिला की गाय के साथ शादी का कोई वीडियो तो नहीं है मगर गांव के बहुत से लोग इस बात का दावा करते हैं कि उन्होंने शादी देखी है और वो उसमें शामिल भी हुए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved