img-fluid

उज्जैन में चाइना डोर से युवती की मौत के बाद प्रशासन ने पतंग विक्रेता का मकान गिराया

January 16, 2022


उज्जैन । चाइना डोर (China Dor) से शनिवार को एक युवती की मौत के बाद (After the Death of the Girl) जागे जिला प्रशासन (Administration) ने आज चाइना डोर बेचने वाले लोगों की सूची बनाकर कार्रवाई शुरू की है और एक पतंग विक्रेता का मकान (Kite Seller’s House) गिरा दिया (Demolished) । अन्य पर कार्रवाई होने वाली है।


गौरतलब है कि चायना डोर से छात्रा नेहा आंजना की शनिवार को मौत हो गई थी। मकर संक्रांति के मौके पर होने वाली पतंगबाजी के लिए अच्छे मांजे की मांग रहती है और चाइना मांजा काफी मजबूत होता है। वह आसानी से नहीं टूटता है। इस कारण पतंग विक्रेताओं द्वारा इसे बड़ी मात्रा में मंगाया जाता है और मकर संक्रांति पर उज्जैन सहित प्रदेशभर में इसकी खूब बिक्री होती है, जबकि यह मांजा प्रतिबंधित भी है। इसी मांजे से नेहा आंजना की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट नाराजगी जताई थी और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

प्रशासन ने शहर के छह पतंग विक्रेताओं की सूची बनाई है, जिनके द्वारा चाइना डोर बेची जा रही थी। अब उनके मकान तोड़ने का प्लान बनाया गया है। रविवार को इसकी शुरुआत तोपखाना क्षेत्र स्थित चुलबुल पतंग सेंटर से की गई। सुबह ही यहां प्रशासनिक अमला तीन थानों का बल लेकर पहुंच गया। दुकान का सामान खाली कराने को लेकर पुलिसकर्मियों को दुकान संचालक के परिवार से झड़प भी हुई। परिजनों का कहना था कि पूरे शहर में चायना डोर बिकी तो मकान सिर्फ उनका ही क्यों तोड़ा जा रहा है। जेसीबी के बजाय निगम कर्मियों ने बड़े हथौड़े से मकान तोड़ना शुरू किया और थोड़ी ही देर में पहली मंजिल धराशायी कर दी।

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि अब्दुल वहाब के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है। यह कार्रवाई नगर निगम के माध्यम से की जा रही है। शुक्ला के मुताबिक अब तक जहां-जहां चायना डोर पकड़ाई, वहां-वहां कार्रवाई की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि वहां अवैध निर्माण है या नहीं। इसके बाद जयसिंहपुरा क्षेत्र के एक और पतंग विक्रेता का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा चार अन्य पतंग विक्रेता भी प्रशासन और पुलिस के निशाने पर हैं।

Share:

  • 14 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट कर रहा Tecno Pop 5 LTE

    Sun Jan 16 , 2022
    Tecno Pop 5 LTE को भारत में  कंपनी की पॉप सीरीज के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया। टेक्नो का कहना है कि स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है और यह 14 क्षेत्रीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पिछले साल नवंबर में फिलीपींस और पाकिस्तान में लॉन्च किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved