img-fluid

MI से हार के बाद नई जर्सी में किस्मत आजमाएगी गुजरात! हार्दिक पंड्या ने बताई वजह, प्लेऑफ की दहलीज पर चैंपियंस

May 13, 2023

नई दिल्ली: आईपीएल का 16वां सीजन लगभग आधा खत्म हो चुका है. टीमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लगातार जद्दोजहत कर रही हैं. उन्हीं में से एक नाम डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का भी है, जो प्लेऑफ की दहलीज पर टिकी हुई है. 12 मई को मुंबई से हार के बाद गुजरात को अब 2 मैच में महज एक जीत की तलाश है.

हार्दिक पंड्या एंड कंपनी मुंबई को मात देकर प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीद से वानखेड़े में उतरी थी. लेकिन सुर्यकुमार यादव के बल्ले से निकली आग ने गुजरात को और अधिक मेहनत करने के लिए ढकेल दिया. गुजरात की टीम अब अपना अगला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ 15 मई को खेलेगी. इस मैच में टीम एक अलग रूप में नजर आने वाली है.


फ्रेंचाइजी की तरफ से ट्विटर पर पुष्टी की गई कि गुजरात के खिलाड़ी अगले मैच में अपनी नीली जर्सी में दिखाई नहीं देंगे. हार्दिंक पंड्या एंड कंपनी 15 मई को एक नए कलर की जर्सी में दिखेंगे. फ्रेंचाइजी कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए यह फैसला किया है. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी लैवेंडर जर्सी के बारे में बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हार्दिक ने जर्सी को लेकर कहा, ‘कैंसर भारत और दुनियाभर में लाखों लोगों द्वारा लड़ी गई लड़ाई है. एक टीम के रूप में, हम इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिम्मेदार महसूस करते हैं. लैवेंडर जर्सी पहनना हमारे साथ कैंसर रोगियों, जीवित बचे लोगों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का तरीका है. हमें उम्मीद है कि हमारे कार्य दूसरों को निवारक उपाय करने और इस लड़ाई को लड़ने वालों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेंगे.’

Share:

  • जेल की भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर अखंड हिंदू सेना ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

    Sat May 13 , 2023
    महिदपुर। जेल की भूमि पर इन दिनों अतिक्रमण हो रहा है इसे रोकने की माँग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। साथ ही दरगाह पर आने जाने के लिए दूसरा रास्ता भी बना दिया। जबकि दरगाह पर लोगों की आवाजाही के लिए जेल परिसर के अंदर से ही रास्ता मौजूद है। इस अवैध कब्जे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved