img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर से मिली हार के बाद पाकिस्तान को आई ड्रैगन की याद, चीन जाएंगे विदेश मंत्री

May 19, 2025

लाहोर। ऑपरेशन सिंदूर (Opareshan Sindoor) के झटके से उबरने की कोशिश में लगे पाकिस्तान (Pakistan) ने अब अपने मित्र चीन की ओर रुख किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) सोमवार को बीजिंग की यात्रा पर जाएंगे। उपप्रधानमंत्री का भी पद संभालने वाले डार चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। खबर के अनुसार, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भी डार और वांग के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके लिए वह 20 मई को चीन पहुंचेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने, सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और हाल में पाकिस्तान-भारत संघर्ष के मद्देनजर क्षेत्र में उभरती स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है।’ विदेश कार्यालय ने बयान में कहा कि डार चीन के विदेश मंत्री वांग के निमंत्रण पर 19 से 21 मई तक चीन की यात्रा पर रहेंगे, जहां वे कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इशाक डार विदेश मंत्री वांग यी के साथ दक्षिण एशिया में उभरते क्षेत्रीय हालात और शांति व स्थिरता पर इसके प्रभावों को लेकर चर्चा करेंगे।



पाकिस्तान की मदद करता दिखा चीन
पाकिस्तानी विदेश मंत्री का चीन दौरा पिछले कुछ हफ्तों की उथल-पुथल के बाद हो रहा है, जब अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस दौरान चीन विभिन्न तरीकों से पाकिस्तान की मदद करता नजर आया। नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर जॉइंट वॉरफेयर स्टडीज के महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार, चीन ने पाकिस्तान के रडार और वायु रक्षा प्रणालियों को पुनर्गठित करने में मदद की, ताकि भारतीय सैन्य तैनाती और हथियारों का पता लगाना आसान हो।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने ऑपरेशन के दौरान चीनी निर्मित हथियारों जैसे PL-15 मिसाइल, HQ-9 वायु रक्षा प्रणाली और JF-17 थंडर व J-10C फायरबर्ड फाइटर जेट का उपयोग किया। पाकिस्तान ने इन मिसाइलों को ऑपरेट करने के लिए ‘थर्ड पार्टी’ ऑपरेटरों का सहारा लिया, जो संभवतः चीनी सहायता का हिस्सा थे। हालांकि, भारतीय सेना ने स्वदेशी तकनीक और S-400 जैसे रक्षा प्रणालियों के उपयोग से इन हथियारों को निष्प्रभावी कर दिया। चीन ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उसने युद्ध के दौरान हथियारों की आपूर्ति नहीं की। साथ ही, सोशल मीडिया पर Y-20 विमान से हथियार भेजने की खबरों को अफवाह करार दिया।

Share:

  • नए खेल की ओर इशारा कर रही ट्रंप के करीबियों की गतिविधियां... भारत विरोधियों के साथ क्या खिचड़ी पका रहा US?

    Mon May 19 , 2025
    इस्लामाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (America, President Donald Trump) का पाकिस्तान (Pakistan) के प्रति झुकाव अब केवल क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट (Cryptocurrency project) तक सीमित नहीं रहा है। अब सामने आया है कि डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर के कॉलेज मित्र और शिकारी साथी जेंट्री बीच ने जनवरी में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved