
नई दिल्ली । महाराष्ट्र विधानसभा(Maharashtra Legislative Assembly) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक अबू आजमी(MLA Abu Azmi) के औरंगजेब (Aurangzeb)पर दिए गए बयान का विवाद(Controversy of the statement) अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब उनके बेटे अबू फरहान आजमी ने नया हंगामा खड़ा कर दिया। गोवा पुलिस ने मंगलवार को फरहान और उनके साथियों पर सार्वजनिक जगह पर झगड़ा करने और शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि फरहान आजमी एक रेस्तरां मालिक और अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने गोवा के कैंडोलिम इलाके में एक सुपर मार्केट के बाहर झगड़े के दौरान अपने पास लाइसेंसी बंदूक होने की बात कही। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11:12 बजे कंट्रोल रूम में झगड़े की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि दो गुटों के बीच मामूली बात पर बहस हुई थी, जिसमें फरहान आजमी का गुट भी शामिल था।
पुलिस ने दोनों पक्षों को कलांगुट थाने लाकर शिकायत दर्ज करने का मौका दिया, लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया। मेडिकल जांच के लिए मापुसा जिला अस्पताल भेजा गया, मगर वहां भी इन्होंने टेस्ट कराने से मना कर दिया। इसके बाद, पुलिस ने सरकारी अधिकारी की शिकायत पर फरहान आजमी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि फरहान ने वैध हथियार लाइसेंस और गोवा में हथियार रखने का परमिट दिखाया, मगर सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved