img-fluid

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद चिदंबरम ने कहा, ‘मोदी है, मुमकिन है’

July 01, 2021

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल की कीमतों में सौ का आंकड़ा पार करने के बाद, पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस (LPG) की कीमतों में भी तेजी (Hike) आई है। इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ( P. Chidambaram) ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी है,तो मुमकिन है (Modi is there, it is possible) ।”


उन्होंने आगे कहा कि देखिए कीमतें कैसे बढ़ी हैं। मोदी की सरकार और एलपीजी की कीमतें 2020 से 2021 तक, नवंबर 2020 में 594 रुपये से 1 जुलाई, 2021 तक 834 रुपये हो गई है।
तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी। संशोधित दर 1 जुलाई से लागू है।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है, पिछले 60 दिनों में 8.41 रुपये प्रति लीटर की बढोत्ततरी हुई है। इसी तरह, दिल्ली में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.45 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी के साथ 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Share:

  • बिहार: स्थापना दिवस में लालू की उपस्थिति को भुनाने में जुटा राजद

    Thu Jul 1 , 2021
    पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थापना दिवस (Foundation day) को भव्य बनाने की तैयारी में तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) जुटे हुए हैं। पांच जुलाई को इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी में नई जान फूंकने के लिए पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu prasad) दिल्ली से वर्चुअली मौजूद रहेंगे। करीब चार साल के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved