img-fluid

कोलकाता और हैदराबाद के मैच के बाद शाहरुख खान से मैदान पर हो गई गलती, हाथ जोड़कर मांगी माफी

May 22, 2024

डेस्क। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए आईपीएल (IPL) मुकाबले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम केकेआर ने शानदार जीत हासिल की। यह आईपीएल के मौजूदा सीजन का पहला क्वालिफायर मैच था, जिसे जीतने के साथ ही कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंच गई है। इस बड़े मैच को देखने के लिए शाहरुख खान के साथ उनके बच्चे सुहाना और अबराम भी आए थे। मैच खत्म होने के बाद एक ऐसी घटना हुई, जिसे लेकर किंग खान ने माफी भी मांगी।

जैसा कि हम जानते हैं कि हर एक मैच के खत्म होने के बाद उस पर बातचीत होती है। लाइव शो में मुकाबले की समीक्षा होती है, खिलाड़ियों से बात की जाती है और मैच के अलग-अलग पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार रखे जाते हैं। केकेआर और एचआरएच के मैच के बाद भी लाइव शो जारी था, जिसकी शूटिंग मैदान में चल रही थी। इसमें आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना बातचीत कर रहे थे। यह वही समय था, जब शाहरुख से अनजाने में गलती हो गई थी।

दरअसल, जब आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना लाइव बातचीत कर रहे थे तो शाहरुख खान दर्शकों की ओर हाथ हिलाते हुए गलती से उनके बीच में पहुंच गए। वो कैमरे के फ्रेम के बीच में आ गए थे। जल्द ही शाहरुख को इसका पता चल गया, जिसके बाद पहले तो वो हल्के से मुस्कुरा पड़े और फिर हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिए।

इस वाकये को देखकर सुहाना और वहां मौजूद बाकी लोग भी अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाए। शाहरुख खान ने आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना को गले भी लगाया। आकाश ने तो इस मामले पर ट्वीट भी किया। एक यूजर द्वारा अपलोड की गई इस घटना की वीडियो पर आकाश ने लिखा कि शाहरुख खान लीजेंड है। उन्हें ढेर सारा प्यार और सम्मान।

Share:

  • यदि ऐसा हुआ तो बिना एलिमिनेटर खेले बाहर हो सकती है RCB, हैरान करने वाला IPL का नियम

    Wed May 22 , 2024
    नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (rcb) की टीम ने इतिहास (history) रचते हुए इस बार के प्लेऑफ (playoff) में जगह बनाई है. लगातार छह मैच हारने के बाद इसने ही मुकाबले में जीत दर्ज करके आईपीएल (ipl) में आगे बढ़ने वाली आरसीबी पहली टीम बन गई है. विराट कोहली (virat kohli) के पहली बार ट्रॉफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved