
गढ़वा। झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले (Garhwa District) से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के तीनकोनिया टोला में 80 वर्षीय तेतरी देवी (Tetri Devi) की डायरिया से मौत के बाद उनके तीनों बेटे, बहुओं और नाती-नातिनों सहित पूरा परिवार शव को घर में छोड़कर फरार हो गया। मृतका का शव 40 घंटे तक घर में लावारिस पड़ा रहा।
आखिरकार, ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं के सहयोग से शनिवार को हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार को तेतरी देवी की डायरिया से मृत्यु हो गई थी। उनके पति हरचरन बियार की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।
मृतका के बेटे बिंदू बियार ने बताया कि डायरिया के डर से पूरा परिवार गांव छोड़कर भाग गया, जिसके कारण वे अंतिम संस्कार नहीं कर सके। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि परिवार का कोई सदस्य वापस लौटकर अंतिम संस्कार करेगा, लेकिन 40 घंटे बीतने के बाद भी कोई नहीं आया।
शनिवार को गांव के कुछ लोग शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा और पंचायत मुखिया बेबी देवी को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने दफनाने की प्रक्रिया को रोककर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार का निर्देश दिया।
समाजसेवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कफन की व्यवस्था की और शव को बुका नदी के श्मशान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया। गांव के रामलाल भुइयां ने मुखाग्नि दी। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि हिंदू धर्म में माता-पिता का अंतिम संस्कार पुत्र द्वारा करना महत्वपूर्ण माना जाता है, ताकि आत्मा को शांति मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved