
नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) पांचवां व आखिरी टेस्ट टेस्ट (last test test)लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान(Oval Ground) पर खेला जा रहा है। यह मैच शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में रहा है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, मेजबान टीम को सीरीज जीताने के लिए अब मैदान के बाहर से जोर लगाया जा रहा है। दरअसल, मैच से पहले गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर के साथ झड़प हुई और अब मैच के दौरान अंपायर कुमार धरमसेना इंग्लैंड की मदद करते हुए नजर आए। श्रीलंका अंपायर अपने एक एक्शन की वजह से इस समय भारतीय फैंस के निशाने पर हैं।
यह घटना भारतीय पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर घटी। जोश टंग की आग उगलती यॉर्कर गेंद का साई सुदर्शन के पास कोई जवाब नहीं था। गेंद उनके पैर पर सीधा लगने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, मगर उनकी इस अपील को कुमार धरमसेना ने एक एक्शन के साथ नकार दिया। उनका एक्शन था कि गेंद साई सुदर्शन के पैर पर लगने से पहले उनके बैट पर लगी है।
अगर धरमसेना यह एक्शन नहीं करते तो शायद इंग्लैंड DRS के लिए जाता और उनका एक रिव्यू खराब हो सकता था, मगर कुमार धरमसेना की वजह से इंग्लैंड बच गया। आप भी देखें वीडियो-
बात मैच की करें तो, शुभमन गिल इस मैच में भी टॉस नहीं जीत पाए। वह लगातार पांचवीं बार टॉस हारे। इंग्लैंड के नए कप्तान ओली पोप ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यशस्वी जायसवाल 2 पर तो केएल राहुल 14 के निजी स्कोर पर सस्ते में आउट हुए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल 21 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। खबर लिखे जाने तक साई सुदर्शन और करुण नायर क्रीज पर मौजूद हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved