img-fluid

‘क्या कूल हैं हम’ की रिलीज के बाद पुलिस ने रोक ली थी ईशा कोप्पिकर की कार, मारा था सैल्यूट

August 07, 2025

मुंबई। साल 2005 में ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) की ‘क्या कूल हैं हम’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था। सिर्फ पांच करोड़ में बनी इस फिल्म ने 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसमें रितेश देशमुख, तुषार कपूर, नेहा धूपिया (Riteish Deshmukh, Tusshar Kapoor, Neha Dhupia) और ईशा कोप्पिकर जैसे एक्टर्स शामिल थे। इसमें ईशा ने इंस्पेक्टर का रोल निभाया था। हाल के एक इंटरव्यू में ईशा ने उस पल को याद किया जब फिल्म की रिलीज के बाद एक असली के पुलिसवाले ने उनकी कार रोक ली थी।

ईशा ने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे याद है जब एक पुलिसवाले ने मेरी कार रोक ली। मैंने अपने ड्राइवर से पूछा कि क्या हुआ? क्या तुमने सिग्नल जंप किया क्या? उसने नहीं कहा। दरअसल, पुलिसवालों को मेरी कार का नंबर तक पता था। जब उसने कार रोकी और विंडो को नीचे करने के लिए कहा और फिर जब मैंने किया तो उसने मुझे सैल्यूट किया और कहा कि आपकी जैसी मैडम की हमें हमारे पुलिस स्टेशन में जरूरत है। मुझे ऐसा सुनकर काफी अच्छा लगा। मैंने उसे थैंक्स कहा। इसके बाद उसने मेरी फिल्म की काफी तारीफ की।’



एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अगर वह एक्टर नहीं बनतीं तो उन्हें लगता है कि वह पुलिस अफसर होतीं। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्टिंग करना उन्हें काफी पसंद आया। जैसे ही अपने रोल के बारे में सुना, मुझे उसी वक्त पसंद आ गया। सभी एक्टर्स ने फिल्म के सेट पर काफी मस्ती की। हालांकि, फिल्म में अडल्ट कॉमेडी थी, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें स्क्रिप्ट में कुछ भी अश्लील नहीं लगा था।

उन्होंने आगे कहा, ‘जब यह फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे सुनाई गई, तो बिल्कुल भी अश्लील नहीं लगी। हालांकि, मेरा कैरेक्टर पूरी तरह से साफ-सुथरा ही था। उस समय हॉलीवुड में मिस कॉन्जेनियलिटी नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी। मुझे लगता है कि उसी की तरह मेरा रोल था। मुझे अपना रोल काफी पसंद आया। डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस सबकुछ बहुत अच्छे थे। मुझे कभी भी अन्कंफर्टेबल नहीं लगा।

Share:

  • MP: सतना में चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, तलाशी में जेब से मिला नमक और 2 सूखी रोटी...

    Thu Aug 7 , 2025
    सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) से मानवता को शर्मसार करने वाला और दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सरकारी अस्पताल (Government hospital) परिसर में चोरी के शक में एक गरीब ग्रामीण युवक (Poor rural Youth) को कुछ लोगों ने भीड़ के सामने लाठी-डंडों और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved